IPL 2022 Records MS Dhoni Suresh Raina Shane Watson: आईपीएल 2022 का पहला क्वालिफायर मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस सीजन की पॉइंट टेबल में गुजरात की टीम सबसे ज्यादा पॉइंट्स के साथ टॉप पर रही थी. जबकि राजस्थान दूसरे स्थान पर है. अगर इस मुकाबले से पहले आईपीएल के प्लेऑप्स और फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में तीन भारतीय हैं. इस मामले में सुरेश रैना टॉप पर हैं.


आईपीएल इतिहास के प्लेऑफ्स और फाइनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है. रैना ने 714 रन बनाए हैं. जबकि धोनी इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. धोनी ने 522 रन बनाए हैं. शेन वॉटसन इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 389 रन बनाए हैं. जबकि माइकल हसी 388 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं मुरली विजय 364 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में तीन भारतीय बल्लेबाज हैं.


गौरतलब है कि इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जोस बटलर टॉप पर हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बटलर ने 14 मैचों में 629 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. उनका इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रन रहा है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 537 रन बनाए हैं. क्विंटन डीकॉक तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 502 रन बनाए हैं.


आईपीएल के प्लेऑफ और फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्सैमन -



  • 714 - सुरेश रैना

  • 522 - महेंद्र सिंह धोनी

  • 389 - शेन वॉटसन

  • 388 - वाइकल हसी

  • 364 - मुरली विजय

  • 356 - ड्वेन स्मिथ

  • 348 - फाफ डु प्लेसिस

  • 341 - कायरन पोलार्ड 


यह भी पढ़ें : IND vs SA: टीम इंडिया में सिलेक्ट होने के बाद अर्शदीप सिंह बोले- धवन, बेयरस्टो और लिविंगस्टोन की वजह से मिला मौका


Rahul Tripathi: IPL 2022 में 400 से ज्यादा रन फिर भी टीम इंडिया में जगह नहीं, हरभजन बोले- उसे एक मौका पाने का हक था