Liam Livingstone: आईपीएल इतिहास में इस सीजन अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं. आईपीएल 2022 सीजन में अब तक 1 हजार छक्के लग चुके हैं. दरअसल, आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 1 सीजन में हजार छक्के लगे हों. पंजाब किंग्स (PBKS) के बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन ने इस सीजन का 1000वां छक्का मारा. इससे पहले आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा 872 छक्के लगे थे. वहीं, आईपीएल 2019 में 784 छक्के लगे थे. इसके अलावा 2012 सीजन में 731 छक्के लगे थे.


पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया


IPL 2022 सीजन के आखिरी मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए ओपनर अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली. वहीं, रोमरियो शेफर्ड ने 26 रनों का योगदान दिया. पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए हरप्रीत बरार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए.


हरप्रीत बरार बने मैन ऑफ द मैच


158 रनों का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स (PBKS) ने 15.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए लियम लिविंगस्टोन ने 22 बॉल पर 49 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 5 छक्के लगाए. इसके अलावा शिखर धवन ने 39 रनों की पारी खेली. पंजाब किंग्स (PBKS) के बॉलर हरप्रीत बरार को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. बरार ने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किए.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: BCCI ने शिखर धवन पर नहीं दिखाया भरोसा, केएल राहुल को मिली कप्तानी तो ऋषभ पंत बने उप कप्तान


Rohit Sharma On Rishabh Pant: सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे ऋषभ पंत का रोहित शर्मा ने किया बचाव, कही ये बात