आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के बड़े फैन हैं. स्मिथ के लिए आईपीएल 2022 काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जहां स्मिथ ने सिर्फ 8 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अगले मैच में उनके एक ओवर में 30 रन पड़े. 


इस बीच एक इंटरव्यू में ओडियन स्मिथ ने अपने फेवरेट खिलाड़ी का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह रोहित शर्मा के बड़े फैन हैं और उनसे मिलना चाहते हैं.  इंटरव्यू में जब स्मिथ से पूछा गया कि उनका फेवरेट खिलाड़ी कौन है, जिससे वह मिलना चाहते हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह खिलाड़ी रोहित शर्मा होंगे. वह तेज गति से बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और वह बहुत आक्रामक स्वभाव के हैं. मैं उनकी बल्लेबाजी शैली अपने खेल में भी लाना चाहूंगा. मुझे उन्हें देखना पसंद है. सच कहूं तो मैंने अभी तक उनके साथ बातचीत नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही मैं उनसे मिलूंगा."


आईपीएल 2022 में अब तक ऐसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन


गौरतलब है कि पंजाब किंग्स ने इस ऑलराउंडर को खरीदने के लिए काफी मोटी रकम खर्च की थी. आईपीएल 2022 के पहले मैच में ओडियन स्मिथ ने 8 गेंदों में 25 रन बनाए थे. वहीं दूसरे मैच में 12 गेंदों में वह सिर्फ 9 रन ही बना सके थे. गेंदबाजी की बात करें तो पहले मैच में उन्होंने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 52 रन लुटाए थे. वहीं दूसरे मैच में दो ओवर में 39 रन देकर एक विकेट लिया था.


आज चेन्नई से होगी पंजाब की भिड़ंत


बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम अपना तीसरा मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमें ब्राबोर्न स्टेडियम में एक दूसरे के आमने सामने होंगी. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी तक आईपीएल 2022 में एक भी मैच नहीं जीती है. वहीं पंजाब को अपने पहले मैच में जीत मिली थी तो दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था.


यह भी पढ़ें- 


CSK vs PBKS: पंजाब के खिलाफ ये बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं एमएस धोनी, लगाने होंगे सिर्फ तीन बड़े हिट


IPL 2022: 'ऐसे कैसे DC'...दिल्ली को हराने के बाद गुजरात ने लिए मज़े, शेयर किया ये मीम