IPL Mega Auction: IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 2 नई टीम लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) ने भी हिस्सा लिया. लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं, जबकि हार्दिक पांड्या के पास गुजरात टाइटंस (GT) की कमान है. IPL 2022 मेगा ऑक्शन में कई खिलाडियों को करोड़ों की कीमत मिली. वहीं, कई ऐसे नए चेहरों रहे जिन पर IPL फ्रेंचाइजियों ने जमकर रूपए लुटाए. IPL 2022 मेगा ऑक्शन में महंगे बिके कई खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि कई बड़े नामों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. आज हम बात करेंगे ऐसे खिलाड़ियों की जिन्हें IPL 2022 मेगा ऑक्शन में तो करोडों रूपए में खरीदा गया, लेकिन अब तक इस सीजन मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है.


यश ढुल
भारतीय अंडर-19 टीम ने इस साल वेस्टइंडीज में आयोजित वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इस टीम के कप्तान यश धुल थे. वर्ल्ड कप में यश धुल का प्रदर्शन शानदार रहा. जिसके बाद IPL 2022 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने यश धुल को 50 लाख में अपने नाम किया था. लेकिन आईपीएल के इस सीजन में धुल को मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.


मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा हैं. IPL 2022 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस अफगानी ऑलराउंडर को उसके बेस प्राइस 1 करोड़ रूपए में खरीदा था. लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन में इस अनुभवी ऑलराउंडर को मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका है. मोहम्मद नबी पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का हिस्सा थे.


केएस भरत
दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने IPL 2022 मेगा ऑक्शन में केएस भरत को 2 करोड़ रूपए में खरीदा. भरत इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) का हिस्सा थे. भरत अपनी विकेटकीपिंग के अलावा बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन IPL 2022 मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रूपए में बिके इस खिलाड़ी अब तक मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.


कार्तिक त्यागी
IPL 2022 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कार्तिक त्यागी को 4 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा. त्यागी अपनी तेज गति की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा बॉल को दोनों तरफ स्विंग करवाने की क्षमता है. वहीं, अंतिम के ओवरों में सटीक यॉर्कर भी इस गेंदबाज का मजबूत पक्ष है. लेकिन ऑक्शन में 4 करोड़ में बिके इस खिलाड़ी को अब तक इस सीजन मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है.


राजवर्धन हांगरेकर
भारतीय अंडर-19 टीम ने इस साल वेस्टइंडीज में आयोजित वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इस टीम का हिस्सा राजवर्धन हैंगरगेकर भी थे. वेस्टइंडीज में आयोजित वर्ल्ड कप के दौरान राजवर्धन हैंगरगेकर ने बड़े शॉट लगाने की क्षमता से दिग्गजों को प्रभावित किया. जिसके बाद हांगरेकर कई फ्रेंचाइजियों के रडार पर थे. राजवर्धन हैंगरगेकर का 30 लाख बेस प्राइस था और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: इन 5 खिलाड़ियों का हो सकता है ये आखिरी सीजन, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल


Trent Boult: अपने 'ड्रीम हैट्रिक' में इन 3 बल्लेबाजों को आउट करना चाहते हैं ट्रेंट बोल्ट, संजू सैमसन पर कही ये बात