IPL Record: IPL की शुरूआत साल 2008 में हुई थी. साल 2022 में IPL का 15वां संस्करण खेला जा रहा है. इन 15 सालों में कई रिकार्ड बने. बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में कई कीर्तिमान बने. 14 साल पहले यानी साल 2008 में IPL के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम चैंपियन बनी थी. उस टीम के कप्तान आस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न थे. उसके बाद मुंबई इंडियंस (MI) 5 बार, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 4 बार और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 2 बार चैंपियन बन चुकी है.


इसके अलावा साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है. इस दौरान कई बड़े-बड़े रिकार्ड बने. लेकिन आज हम देखेंगे जिन्होंने आईपीएल में कम से कम 50 मैच खेले हो, और उनके नाम सबसे कम नो-बॉल फेंकने का रिकार्ड है.


कुलदीप यादव
IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा कुलदीप यादव ने अपने आईपीएल कैरियर में 54 खेले हैं. इन 54 मैचों में कुलदीप ने महज 1 नो-बॉल फेंकी है. साथ ही उन्होंने 57 विकेट अपने नाम किया है. कुलदीप दिल्ली कैपिटल्स (DC) से पहले मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा रह चुके हैं.


जयदेव उनादकट
IPL 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा जयदेव उनादकट अपने आईपीएल कैरियर में अब तक 91 मैच खेल चुके हैं. इन 91 मैचों में उन्होंने 91 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनकी इकानॉमी 8.79 की रही है. उनादकट ने अपने आईपीएल कैरियर में अब तक महज 1 नो-बॉल फेंकी है.


मार्कस स्टॉयनिस
आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस IPL 2022 में लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के लिए खेल रहे हैं. इससे पहले मार्कस स्टॉयनिस पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अपने आईपीएल कैरियर में अब तक 62 मैचों में महज 1 बार नो-बॉल डाला है. वहीं, स्टॉयनिस के नाम 9.53 की इकानॉमी से 20 विकेट दर्ज हैं.


इमरान ताहिर
साउथ अफ्रीका के पूर्व लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने IPL में 59 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 20.77 की औसत और 7.76 की इकानॉमी से 59 विकेट लिए हैं. ताहिर अपने आईपीएल कैरियर में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने अपने 59 मैचों में महज 1 बार नो-ब़ल फेंकी है.


युवराज सिंह
दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर युवराज ने आईपीएल में 133 मैच खेले हैं. इन 73 मैचों में युवराज ने 29.92 की औसत और 7.44 की इकानॉमी से 36 विकेट अपने नाम किए हैं. युवराज अपने आईपीएल कैरियर में पंजाब किंग्स (PBKS), सहारा पुणे वारियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB), दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेला है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: KKR की जीत के बाद ऐसी है प्वाइंट्स टेबल, रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस


KKR vs RR Match: अंपायर के फैसले पर भड़के संजू सैमसन, वाइड बॉल दिए जाने पर लिया DRS