Phil Salt Catch Video: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा था. जब पंजाब की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने उसे ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. इसी बीच प्रियांश हवाई शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. फिल साल्ट ने उनका जबरदस्त कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

191 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 ओवर में पंजाब किंग्स ने बिना विकेट गंवाए 32 रन बना लिए थे. जोश हेजलवुड पांचवां ओवर करने आए, जिसकी पहली 5 गेंदों पर 11 रन आ चुके थे. ओवर की आखिरी गेंद पर प्रियांश आर्य ने बल्ला घुमाया, लेकिन शॉट की टाइमिंग अच्छी नहीं रही. एक समय बॉल सिक्स पर जाती दिख रही थी, लेकिन तभी फिल साल्ट ने गजब का कैच लपक कर प्रियांश को 24 के स्कोर पर आउट किया.

फिल साल्ट ने बाउंड्री के अंदर पैर रखने से पहले ही गेंद को हवा में उछाल दिया था. इस तरह के कैच खासतौर पर टी20 मैचों में ज्यादा देखे जाते हैं. चूंकि पंजाब बहुत तेजी से रन बना रही थी, ऐसे में साल्ट के इस कैच के बाद पंजाब के रन रेट पर काफी हद तक लगाम लग गई थी.

फिल साल्ट फाइनल मैच में बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने RCB के लिए विराट कोहली के साथ मिलकर ओपनिंग की थी, लेकिन 9 गेंद में सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए. मगर प्रियांश आर्य का कैच लपक कर उन्होंने महफिल लूटी.

यह भी पढ़ें:

RCB VS PBKS Final: जितेश शर्मा से दहशत में आ गई थी पंजाब किंग्स, फिर बेंगलुरु ने 19 रनों के भीतर गंवा दिए 4 बड़े विकेट