RCB Fan Viral Video In bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. इस मुकाबले में रजत पाटीदार की बेंगलुरु का सामना श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स के साथ होना है. फाइनल को लेकर आरसीबी फैंस का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. कोई बेंगलुरु की जीत के लिए भगवान के आगे प्रार्थना कर रहा है तो कोई मन्नतें मांग रहा है. इसी क्रेज के बीच बेंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

RCB की जीत के लिए लटकाए निंबू-मिर्च

बेंगलुरु के एक शख्स ने अपनी गाड़ी को निंबू और हरी मिर्च से सजाया. इस गाड़ी पर आरसीबी के लाल झंडे लगे थे. इस गाड़ी को एंटी नजर स्क्वाड नाम दिया गया. वहीं गाड़ी पर नजर का टीका भी लगाया गया, जो कि व्हाट्सएप इमोजी में भी इस्तेमाल किया जाता है.

RCB को नजर न लगे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन ने टीम को नजर से बचाने के लिए ये टोटका अपनाया है. सोशल मीडिया पर आरसीबी के फैन का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. निंबू-मिर्ची से सजी इस गाड़ी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. कुछ लोग इस वीडियो पर ये सवाल उठा रहे हैं कि 'क्या नजर सच में लगती है?'

RCB नहीं जीती, तो तलाक दे दूंगी

आईपीएल के इस सीजन में मैच के दौरान भी आरसीबी के लिए फैंस की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली है. मैच के दौरान एक महिला पोस्टर लेकर आई थी कि 'अगर बेंगलुरु की टीम फाइनल मैच नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी'. इसके बाद ये पोस्टर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें

RCB vs PBKS Final: एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल आए..., RCB जीत पाएगी पहली ट्रॉफी? बैडलक का क्या है कनेक्शन