PBKS vs RR: राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत, पंजाब को 3 विकेट से दी शिकस्त

PBKS vs RR Match Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान के लिए हेटमायर ने 10 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए.

एबीपी लाइव Last Updated: 13 Apr 2024 11:18 PM
PBKS vs RR Live Score: राजस्थान ने रोमांचक मुकाबले में दर्ज की जीत, पंजाब को 3 विकेट से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरा दिया है. उसने रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में जीत दर्ज की. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 147 रन बनाए. इस दौरान अशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में 31 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया. लिविंगस्टोन ने 21 रन बनाए. जितेश शर्मा ने 24 गेंदों में 29 रन बनाए. अथर्व और बेयरस्टो 15-15 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान राजस्थान के लिए आवेश खान और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए. बोल्ट, सेन और चहल को एक-एक विकेट मिला.


पंजाब के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने 19.5 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. उसके लिए हेटमायर ने 10 गेंदों में 27 रन बनाए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका लगाया. रियान पराग ने 23 रन बनाए. संजू सैमसन ने 18 रनों की पारी खेली. यशस्वी ने 39 रन बनाए. तनुष कोटियान ने 24 रन बनाए. पंजाब की ओर से बॉलिंग करते हुए रबाडा और करन ने दो-दो विकेट लिए. अर्शदीप, लिविंगस्टोन और हर्षल ने 1-1 विकेट लिया.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान को एक और झटका, जीत के लिए 10 रनों की जरूरत

राजस्थान का एक और विकेट गिरा. सैम करन ने केशव महाराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. अब राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 10 रनों की जरूरत है. हेटमायर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 138 रन बनाए हैं.

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान को छठा झटका, पॉवेल आउट

राजस्थान रॉयल्स का छठा विकेट गिरा. रोवमैन पॉवेल 5 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. राजस्थान को जीत के लिए 9 गेंदों में 12 रनों की जरूरत है. टीम ने 18.3 ओवरों में 136 रन बनाए हैं.

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 12 गेंदों में 20 रनों की जरूरत है. उसने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 128 रन बना लिए हैं. हेटमायर एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं. वे 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. पोवेल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब किंग्स के लिए करन 19वां ओवर लेकर आए हैं.

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान को पांचवां झटका, ध्रुव 6 रन बनाकर आउट

राजस्थान का पांचवां विकेट गिरा. ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ध्रुव का कैच शशांक सिंह ने लपका. अब मैच का रुख पूरी तरह से बदल चुका है. 

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान को 34 रनों की जरूरत, रोमांचक मोड़ पर मुकाबला

मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. राजस्थान को जीत के लिए 18 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है. उसने 17 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 114 रन बनाए हैं. हेटमायर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. ध्रुव 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान को चौथा झटका, रियान आउट

राजस्थान का चौथा विकेट गिरा. अर्शदीप सिंह ने रियान पराग को चलता किया. वे 18 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. अब शिमरोन हेटमायर बैटिंग करने पहुंचे हैं. राजस्थान को जीत के लिए 20 गेंदों में 35 रनों की जरूरत है. 

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 100 रनों के पार

राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 105 रनों की जरूरत है. राजस्थान ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बनाए हैं. रियान पराग 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. ध्रुव 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंदों में 49 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स ने 15 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन बनाए. उसे जीत के लिए 30 गेंदों में 49 रनों की जरूरत है. रियान 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. ध्रुव जुरेल 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब की ओर से सैम करन 16वां ओवर लेकर आए हैं.

RR vs PBKS Live Score: रबाडा ने संजू को भेजा पवेलियन

राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. कप्तान संजू सैमसन 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. संजू को रबाडा ने शिकार बनाया. अब जुरेल बैटिंग करने पहुंचे हैं. राजस्थान को जीत के लिए 59 रनों की जरूरत है. उसने 3 विकेट के नुकसान के साथ 89 रन बनाए हैं.

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान के लिए रियान-संजू कर रहे हैं बैटिंग

राजस्थान रॉयल्स ने 13 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 88 रन बनाए. उसे जीत के लिए 60 रनों की जरूरत है. संजू 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. रियान पराग 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान को दूसरा झटका, यशस्वी आउट

राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा. यशस्वी 28 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए. यशस्वी को रबाडा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. राजस्थान ने 11.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 82 रन बनाए हैं. सैमसन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान को जीत के लिए 69 रनों की जरूरत

राजस्थान रॉयल्स ने 11 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 79 रन बनाए. उसे अब जीत के लिए 69 रनों की जरूरत है. सैमसन एक छक्का और एक चौका लगा चुके हैं. वे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. सैमसन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान ने 10 ओवरों में बनाए 66 रन

राजस्थान रॉयल्स की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 82 रनों की जरूरत है. राजस्थान ने एक विकेट के नुकसान के साथ 66 रन बनाए हैं. सैमसन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान के लिए सैमसन-यशस्वी कर रहे हैं बैटिंग

राजस्थान के लिए यशस्वी 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. संजू सैमसन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 9 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 58 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 66 गेंदों में 90 रनों की जरूरत है.

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान को पहला झटका, तनुष आउट

राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा. तनुष कोटियन 31 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लिविंगस्टोन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. राजस्थान ने 8.2 ओवरों में 56 रन बनाए हैं.

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 50 रनों के पार

राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. टीम ने 8 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 56 रन बना लिए हैं. यशस्वी 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. तनुष 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. उसे जीत के लिए 72 गेंदों में 92 रनों की जरूरत है.

धीमी गति से रन बना रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के ओपनर

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर तुनष कोटयान और यशस्वी जायसवाल धीमी गति से रन बना रहे हैं. पंजाब किंग्स के गेंदबाज बल्लेबाजों को आसानी से हाथ खोलने का मौका नहीं रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 7 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 49 रन है. इस वक्त संजू सैमसन की टीम को 78 गेंदों पर 99 रनों की दरकार है.

पंजाब किंग्स को पहली कामयाबी का इंतजार

राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 ओवर के बाद 43 रन है. तनुष कोटयान 24 गेंदों पर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी जायसवाल ने 16 गेंदों पर 23 रन बनाए हैं.

5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 40 रन

राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 ओवर के बाद बिना किसी विकेट पर 40 रन है. यशस्वी जायसवाल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि तनुष कोटयान 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं, पंजाब किंग्स को पहली कामयाबी का इंतजार है.

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान ने 3 ओवरों में बनाए 16 रन

राजस्थान ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं. यशस्वी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. तनुष 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब किंग्स ने एक बार फिर से अर्शदीप सिंह को ओवर दिया है. 

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान ने 2 ओवरों में बनाए 14 रन

राजस्थान रॉयल्स ने 2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 14 रन बनाए हैं. तनुष कोटियान 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी जयसवाल 3 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब ने रबाडा को दिया दूसरा ओवर

राजस्थान ने पहले ओवर में 9 रन बनाए. यशस्वी 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. तनुष एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने कगीसो रबाडा को दूसरा ओवर दिया है.

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान के लिए यशस्वी-तनुष कर रहे हैं ओपनिंग

राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जयसवाल और तनुष कोटियान ओपनिंग कर रहे हैं. पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को पहला ओवर सौंपा है. राजस्थान को जीत के लिए 148 रन बनाने हैं.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब ने राजस्थान को दिया 148 रनों का लक्ष्य

पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा ने अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 16 गेंदों में 31 रन बनाए. आशुतोष की इस पारी में 3 छक्के और एक चौका शामिल रहा. जितेश शर्मा ने 24 गेंदों में 29 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया. पंजाब की शुरुआत खराब हुई थी. ओपनर अथर्व तायडे 15 रन बनाकर आउट हुए. बेयरस्टो भी 15 रन बनाकर चलते बने. प्रभसिमरन सिंह ने 10 रन बनाए. कप्तान सैम करन 6 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पंजाब ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए.


राजस्थान के लिए गेंदबाजी करते हुए केशव महाराज और आवेश खान ने 2-2 विकेट लिए. महाराज ने 4 ओवरों में 23 रन दिए. ट्रेंट बोल्ट और कुलदीप सेन ने एक-एक विकेट लिया. युजवेंद्र चहल को भी एक सफलता हाथ लगी.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब ने 19 ओवरों में बनाए 141 रन

आशुतोष शर्मा ने माहौल बदल दिया है. उन्होंने 19वें ओवर में दो छक्के जड़े. आशुतोष 11 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 19 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 141 रन बना लिए हैं. हरप्रीत बरार 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RR vs PBKS Live Score: पंजाब को एक और झटका, लिविंगस्टोन आउट

पंजाब किंग्स का सातवां विकेट गिरा. लिविंगस्टोन 14 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब ने 18 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 123 रन बना लिए हैं. हरप्रीत बरार 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. आशुतोष शर्मा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब को छठा झटका, जितेश आउट

पंजाब किंग्स को एक और झटका लगा है. जितेश शर्मा आउट हो गए हैं. उन्हें आवेश खान ने शिकार बनाया. जितेश 24 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. अब आशुतोष बैटिंग करने आए हैं. पंजाब ने 16.1 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 103 रन बनाए हैं. 

PBKS vs RR Live Score: पंजाब का स्कोर 100 रनों के पार

पंजाब किंग्स का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. जितेश और लिविंगस्टोन ने गियर बदल लिया है. जितेश 23 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए हैं. लिविंगस्टोन 9 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं.

PBKS vs RR Live Score: जितेश ने चहल की गेंद पर जड़ा छक्का

पंजाब किंग्स ने 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 86 रन बनाए हैं. जितेश ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर छक्का लगाया. वे 21 गेंदों में 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. लिविंगस्टोन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने कुलदीप सेन को अगला ओवर सौंपा है.

RR vs PBKS Live Score: रन के लिए संघर्ष कर रही पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी काफी संघर्ष कर रहे हैं. जितेश शर्मा 17 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है. लिविंगस्टोन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 14 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 75 रन बनाए हैं. 

RR vs PBKS Live Score: पंजाब ने 13 ओवरों में बनाए 72 रन

पंजाब की पारी के 13 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 5 विकेट के नुकसान के साथ 72 रन बनाए हैं. जितेश शर्मा 13 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. लियाम लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान को केशव महाराज ने 2 विकेट दिलाए हैं.

RR vs PBKS Live Score: पंजाब को पांचवां झटका, शशांक आउट

ओह कमाल हो गया है. राजस्थान मुकाबले में लगातार हावी होती जा रहा है. पंजाब का पांचवां विकेट गिरा. शशांक सिंह 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कुलदीप सेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 

PBKS vs RR Live Score: पंजाब ने 12 ओवरों में बनाए 70 रन

पंजाब किंग्स ने 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 70 रन बनाए हैं. शशांक सिंह 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. जितेश शर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब किंग्स को चौथा झटका, सैम करन आउट

पंजाब किंग्स का चौथा विकेट गिरा. कप्तान सैम करन महज 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें केशव महाराज ने चलता किया. पंजाब ने 9.5 ओवरों में 53 रन बनाए हैं. टीम 4 विकेट गंवा चुकी है. जितेश शर्मा 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. शशांक सिंह 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब ने छुआ 50 रनों का आंकड़ा

पंजाब ने 50 रनों का आंकड़ा छू लिया है. टीम ने 9 ओवरों में 3 विकेट गंवाए हैं. सैम कर्रन 8 गेंदों में 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. जितेश शर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान के लिए आवेश खान, केशव महाराज और चहल ने 1-1 विकेट लिया है.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब को तीसरा झटका, बेयरस्टो आउट

पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. केशव महाराज ने जॉनी बेयरस्टो को चलता किया. वे 19 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब ने 8 ओवरों में 47 रन बनाए हैं. सैम कर्रन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब को दूसरा झटका, प्रभसिमरन आउट

पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. युजवेंद्र चहल ने प्रभसिमरन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे 14 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. अब सैम कर्रन बैटिंग करने आए हैं. वे इस मुकाबले में टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

RR vs PBKS Live Score: पंजाब ने 6 ओवरों में बनाए 38 रन

आवेश खान का ओवर सफल रहा. उन्होंने इस पारी में 2 ओवरों में 9 रन दिए हैं और एक विकेट लिए हैं. पंजाब ने 6 ओवरों में 38 रन बनाकर एक विकेट गंवाया है. प्रभसिमरन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

RR vs PBKS Live Score: पंजाब के लिए प्रभसिमरन और बेयरस्टो कर रहे हैं बैटिंग

पंजाब किंग्स ने 5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 31 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो 11 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रभसिमरन सिंह 7 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान ने छठा ओवर आवेश खान को दिया है.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब को पहला झटका, अथर्व आउट

पंजाब किंग्स का पहला विकेट गिरा. अथर्व तायडे 12 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. तायडे को आवेश खान ने चलता किया. वे चौथे ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप सेन को कैच थमा बैठे.

RR vs PBKS Live Score: पंजाब ने 3 ओवरों में बनाए 26 रन

पंजाब किंग्स ने 3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 26 रन बनाए. बेयरस्टो 7 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने एक चौका लगाया है. अथर्व तायडे 11 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 2 चौके लगाए हैं. राजस्थान के लिए बोल्ट ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 2 ओवरों में सिर्फ 13 रन दिए हैं.

RR vs PBKS Live Score: कुलदीप ने दूसरे ओवर में दिए 13 रन

पंजाब के लिए अथर्व तायडे ने अच्छी शुरुआत की है. वे 9 गेंदों में 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 2 ओवरों में 17 रन बनाए हैं. राजस्थान की ओर से दूसरा ओवर कुलदीप सेन ने किया. उन्होंने इस ओवर में 13 रन दिए.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब ने पहले ओवर में बनाए 4 रन

ट्रेंट बोल्ट ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की. उन्होंने पहले ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं दी. पंजाब ने पहले ओवर में 4 रन बनाए. अथर्व 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेयरस्टो भी 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

PBKS vs RR Live Score: पंजाब के लिए बेयरस्टो-तायडे कर रहे हैं ओपनिंग

पंजाब किंग्स के लिए अथर्व तायडे और जॉनी बेयरस्टो ओपनिंग कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेंट बोल्ड को पहला ओवर सौंपा है. धवन इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. इस वजह से उनकी जगह तायडे ओपनिंग कर रहे हैं.

RR vs PBKS Live Score: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

PBKS vs RR Live Score: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगीसो रबाडा

PBKS vs RR Live Score: प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए अश्विन-धवन

राजस्थान रॉयल्स ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. वे पूरी तरह से फिट नहीं हैं. शिखर धवन भी चोट की वजह से पंजाब की टीम से बाहर हुए हैं.

PBKS vs RR Live Score: राजस्थान ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. पंजाब किंग्स के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. इस मुकाबले में पंजाब की कप्तानी सैम कर्रन कर रहे हैं. 

PBKS vs RR Live Score: कुछ ही देर बाद होगा टॉस

पंजाब और राजस्थान के मैच के लिए कुछ ही देर बाद टॉस होगा. पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है. इस मुकाबले में टीम की कप्तानी सैम कर्रन करेंगे. 

PBKS vs RR Live Score: पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स लाइव मैच अपडेट्स

नमस्कार, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. आप इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़ सकते हैं.

बैकग्राउंड

PBKS vs RR Score Live Updates: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच का शनिवार शाम आयोजन होगा. संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान का इस सीजन में अभी तक अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिला है. राजस्थान ने 5 में से सिर्फ एक मैच में हार का सामना किया है. वहीं पंजाब अभी मझधार में है. शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने 5 में से 2 मैच जीते हैं. इस मुकाबले के लिए टीमें प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं.


सैमसन की टीम राजस्थान काफी मजबूत स्थिति में है. उसने लगातार चार मैच जीते हैं. हालांकि उसे पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात ने यह मैच 3 विकेट से जीत लिया था. राजस्थान की टीम एक बार फिर से मैदान में होगी. 


पंजाब पर भारी पड़ सकती है राजस्थान -


अगर पंजाब और राजस्थान के बीच अब तक खेले गए मैचों पर नजर डालें तो सैमसन की टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. राजस्थान ने 26 में से 15 मैच जीते हैं. वहीं पंजाब को 11 मुकाबलों में जीत मिली है. इस बार भी राजस्थान का पलड़ा भारी हो सकता है. उसके लिए जोस बटलर, कप्तान सैमसन और युजवेंद्र चहल कमाल दिखा सकते हैं.


पंजाब को पिछले मैच में हैदराबाद ने हरा दिया था. उसने गुजरात और दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज की थी. पंजाब ने पांच में से दो मैच जीते हैं और तीन में हार का सामना किया है. उसके लिए शिखर धवन और सैम कर्रन कमाल दिखा सकते हैं. जितेश शर्मा और शशांक सिंह से भी टीम को उम्मीद होगी.


चहल-बटलर के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका -


राजस्थान के स्पिन गेंदबाज चहल के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. वे आईपीएल में 200 विकेट लेने के करीब हैं. चहल को इसके लिए 3 विकेट लेने होंगे. अगर वे ऐसा कर लेते हैं तो आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं बटलर भी एक रिकॉर्ड के करीब हैं. वे 65 रन बनाते ही पंजाब किंग्स के खिलाफ 500 रन पूरे कर लेंगे.


पंजाब और राजस्थान के मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -


पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, सिकंदर रजा/लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगीसो रबाडा


राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.