PBKS vs CSK: पंजाब ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराया, प्रियांश का विस्फोटक शतक

Punjab Kings vs Chennai Super Kings: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में प्रियांश आर्या ने शतक लगाया.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 08 Apr 2025 11:14 PM

बैकग्राउंड

Punjab Kings vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 में आज का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यानी आज किंग्स के सामने किंग्स होंगे....More

PBKS vs CSK: पंजाब ने चेन्नई को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराया

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हरा दिया. पंजाब ने सीएसके को 220 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में सीएसके 201 रन ही बना सकी.


चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 49 गेंदों में 69 रन बनाए. शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 42 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी ने 12 गेंदों में 27 रन बनाए. रचिन रवींद्र 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 


इस दौरान पंजाब के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट लिए. ग्लेन मैक्सवेल को एक विकेट मिला.


पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 219 रन बनाए. इस दौरान प्रियांश आर्या ने शतक लगाया. उन्होंने 42 गेंदों में 103 रन बनाए. शशांक सिंह ने नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 52 रन बनाए. मार्को जानसन ने नाबाद 34 रन बनाए.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.