IPL 2024: बीते शुक्रवार इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच हुआ, जिसमें LSG ने 6 गेंद शेष रहते 8 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी. इस मैच में लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने 53 गेंद में 83 रन की मैच विनिंग पारी खेली, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा. मगर LSG vs DC मैच को हुए अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं, जिसमें 31 गेंद में 33 रन की पारी खेलने के लिए राहुल के स्ट्राइक रेट का खूब मजाक उड़ाया गया था. लखनऊ सुपर जायंट्स के X हैंडल से एक वीडियो भी साझा किया गया, जिसमें सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर शुभम ने राहुल से कहा था कि उन्हें डिफेंस मिनिस्टर होना चाहिए. इसके जवाब में केएल राहुल ने कहा था कि क्या अब उनके स्ट्राइक रेट का भी मजाक बनाया जाएगा. अच्छी बात ये है कि केएल राहुल ने कोई बयान तो नहीं दिया लेकिन अपने बल्ले से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.


केएल राहुल ने बल्ले से दिया जवाब


लखनऊ और गुजरात के बीच हुए मैच के बाद केएल राहुल LSG के लिए 3 मैच खेल चुके हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने X पर पुराने मीम की तस्वीर साझा करने के साथ कुछ आंकड़े भी बताए हैं. राहुल ने पिछले तीनों मैचों में 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 177 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 22 गेंद में 39 रन बनाए थे. वहीं KKR के खिलाफ मैच में राहुल ने 27 गेंद में 39 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 144.44 का रहा. अब CSK के खिलाफ हालिया मुकाबले में उन्होंने 154.7 के स्ट्राइक रेट से 82 रन की पारी खेली.




आपको बता दें कि केएल राहुल ने आईपीएल 2023 में चोटिल होने से पहले 9 मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने मात्र 113.22 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए थे. पिछले साल की तुलना में राहुल ने अपने खेलने के तरीके में अविश्वसनीय बदलाव किया है. आईपीएल 2024 में अभी तक खेले 7 मुकाबलों में उन्होंने 143 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:


LSG VS CSK: माही के प्यार में चेन्नई बन गया लखनऊ, धोनी ने फैंस को खास अंदाज में कहा शुक्रिया