IPL 2022 Qualifier 1: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों में अक्सर दिलचस्प वाकिये होते रहते हैं. ऐसा ही कुछ बीती रात हुए मुकाबले में भी हुआ. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय (Obed McCoy) जब गेंदबाजी कर रहे थे, तब उनकी एक गेंद पर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने जोरदार शॉट खेला. मैकॉय को लगा कि गेंद अब सीधे बाउंड्री के बाहर जाएगी. ऐसे में वह गेंद पर से नजर हटाकर अपना सिर पीटने लगे. इस दौरान अचानक शोर मचा और जब मैकॉय ने पलटकर देखा तो उन्हें पता चला कि उन्हें विकेट मिल गया है. यह बात जानकर वह काफी हैरानी में पड़ गए.
10वें ओवर में हुआ यह वाकिया
यह वाकिया गुजरात की पारी के 10वें ओवर में हुआ. इस IPL सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात की टीम राजस्थान से मिले 189 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. मैथ्यू वेड 35 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. मैकॉय जब राजस्थान की ओर से 10वां ओवर फेंकने आए तो उनके इस ओवर की तीसरी गेंद पर वेड ने दमदार पूल शॉट खेला. मैकॉय को लगा यह सिक्स जाएगा तो उन्होंने नजरें फेर ली और सिर पीटने लगे. लेकिन इसी दौरान बाउंड्री पर खड़े बटलर सिक्स को कैच आउट में तब्दील कर चुके थे. राजस्थान के खिलाड़ी जब मैकॉय की ओर दौड़ते हुए आने लगे तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि यह सिक्स नहीं था बल्कि कैच आउट था.
मैकॉय के रिएक्शंस बड़े मजेदार थे. वह आश्चर्यचकित थे. वह राजस्थान के साथी खिलाड़ियों से भी इस बात का जिक्र करते दिखाई दिए. साथी खिलाड़ियों ने भी उनके खूब मजे लिए. सोशल मीडिया पर इस वाकिये के फोटो खूब वायरल हो रहे हैं.
गुजरात ने जीता पहला क्वालीफायरराजस्थान और गुजरात के बीच हुआ यह क्वालीफायर मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में गुजरात ने 189 रन का लक्ष्य आखिरी ओवर में तीन छक्के जड़कर हासिल किया. आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. क्रीज पर डेविड मिलर थे, जिन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की शुरुआती तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़कर मैच गुजरात की झोली में डाल दिया. इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम IPL 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. वहीं, राजस्थान को फाइनल में पहुंचने के लिए अब दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलना होगा.
यह भी पढ़ें..
Watch: उमरान मलिक की घातक गेंद पर पसलियां चोटिल करवा बैठे मयंक, बाद में बोले- 'एक्स-रे कराना पड़ेगा'