Pat Cummins Reaction: सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के 41वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. बेंगलुरु ने हैदराबाद को उन्हीं के घर पर 35 रनों से हराया. आरसीबी के खिलाफ मिली इस हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह टी20 क्रिकेट है और आप हर मैच नहीं जीत सकते. यह सीज़न में हैदराबाद की तीसरी हार रही. 


आरसीबी के खिलाफ मुकाबला गंवाने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "एक आदर्श रात नहीं. गेंद के साथ कुछ ओवर औसत रहे और दुर्भाग्य से अपनी पारी के दौरान कुछ विकेट गंवा दिए. हम पहले बल्लेबाज़ी करने वाले थे, ऐसा लग रहा था कि यह हमारे हक में काम कर रहा है. कुछ जीत से पहले हम सोच रहे थे कि हम पहले बॉलिंग करने वाली टीम हैं. हमारे हक में नहीं गया."


कमिंस ने आगे कहा, "मैं जीत के बाद बोलता हूं, डेनियल विटोरी हार के बाद बात करते हैं. लड़के अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, यह टी20 क्रिकेट है, आप हर मैच नहीं जीत सकते हैं. इस पर ज़्यादा ध्यान न दें." हैदराबाद के कप्तान ने आगे बल्ले से साथ हाई रिस्क और हाई रिवॉर्ड पर कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारा मज़बूत पक्ष है. यह हर मैच में काम नहीं करेगा. एक या दो मैच जहां शुरुआत में यह हमारे पक्ष में नहीं गया, फिर भी हमने अच्छा टोटल बनाया."


ऐसा रहा मैच का हाल 


हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 206 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए रजत पाटीदार और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी. इस तरह हैदराबाद ने मुकाबले में 35 रनों से हार का सामना किया. 


 


 ये भी पढ़ें...


Watch: विराट कोहली से आखिर मिल ही गया दूसरा बैट, रिंकू सिंह 'मकसद' में हुए कामयाब