IPL 2024 Points Table, Orange and Purple Cap Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हराया. आरसीबी की यह इस सीज़न की दूसरी जीत रही. तो क्या इस जीत के साथ आरसीबी ने पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव कर दिया? तो आइए जानते हैं सीज़न की दूसरी जीत हासिल कर आरसीबी पॉइंट्स टेबल में कहां पर है और हारने वाली हैदराबाद को कितना नुकसान हुआ. इसके अलावा बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच से ऑरेंज और पर्पल कैप में हुए बदलाव भी जानेंगे. 


सबसे पहले तो आपको बता दें कि सीज़न की दूसरी जीत हासिल करने वाली आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में कोई फायदा नहीं पहुंचा हैं. हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने से पहले भी बेंगलुरु की टीम 10वें पायदान पर थी और जीत हासिल करने के बाद भी 10वें ही पायदान पर है. हालांकि उनके पॉइंट्स ज़रूर 2 से 4 हो गए हैं. वहीं हारने वाली हैदराबाद 10 पॉइंट्स और +0.577 के नेट रनरेट के साथ तीसरे पायदान पर है. 


ऐसी हैं टॉप-4 टीमें


टॉप-4 टीमों की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स 14 प्वाइंट्स के साथ टेबल टॉपर बनी हुई है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स 10-10 पॉइंट्स के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. केकेआर के पास +1.206, हैदराबाद के पास  +0.577 और लखनऊ के पास +0.148 का नेट रनरेट मौजूद है. 


बाकी टीमों का ऐसा है हाल 


आगे बढ़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें क्रमश: पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर हैं. नेट रनरेट के चलते सभी टीमों की पोज़ीशन में फर्क है. इसके बाद मुंबई इंडियंस 6 प्वाइंट्स के साथ आठवें पायदान पर है. फिर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4-4 प्वाइंट्स के साथ क्रमश: नौवें और दसवें पायदान पर हैं.  


ऑरेंज कैप में किंग कोहली का कब्ज़ा बरकरार


हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोहली ने अर्धशतकीय (51) पारी खेली थी, जिसके बाद ऑरेंज कैप पर उनका कब्ज़ा बरकरार है. कोहली ने 9 मैचों में अब तक 430 रन बना लिए हैं. इस लिस्ट में दूसरा नंबर रुतुराज गायकवाड़ का है, जिन्होंने 349 रन स्कोर कर लिए हैं. फिर ऋषभ पंत 342 रनों के साथ तीसरे, साई सुदर्शन 334 रनों के साथ चौथे और ट्रेविस हेड 325 रनों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. 


पर्पल कैप में लगी रेस 


पर्पल कैप में मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और पंजाब किंग्स के पेसर हर्षल पटेल के बीच रेस लगी हुई है. तीनों ही गेंदबाज़ों ने 8-8 मैचों में 13-13 विकेट चटका लिए हैं. हालांकि अव्वल नंबर पर रहते हुए बुमराह के सिर पर पर्पल कैप सजी हुई है. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024: 10वें नंबर से कैसे टॉप चार में पहुंचेगी RCB, जानिए कितनी मुश्किल है प्लेऑफ की राह