IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई और पहले ही सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने फाइनल तक का सफर तय किया था. CSK 16 साल के इतिहास में 10 बार फाइनल में पहुंची है और 5 मौकों पर आईपीएल का खिताब जीता है. चेन्नई की टीम से दुनिया के कई बड़े-बड़े खिलाड़ी निकल कर सामने आए हैं, लेकिन विशेष रूप से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आमतौर पर CSK के लिए अच्छा करते आए हैं. IPL 2024 में रचिन रवींद्र सलामी बल्लेबाज के रूप में विपक्षी टीमों की बखिया उधेड़ रहे हैं, लेकिन उनसे पहले भी कई कीवी बल्लेबाज चेन्नई के लिए खेलकर धमाल मचा चुके हैं.


रचिन रवींद्र


रचिन रवींद्र आईपीएल 2024 में CSK के लिए धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर 15 गेंद में 37 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर विपक्षी टीम के पसीने छुड़ा दिए थे. वहीं दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 230 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 20 गेंद में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वो इस बार आईपीएल में ऑरेंज कैप के सबसे प्रबल दावेदारों में से एक हैं.


स्टीफन फ्लेमिंग


स्टीफन फ्लेमिंग 2008 में CSK के लिए खेले थे, जहां उन्हें टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते देखा गया था. उन्होंने 10 मैचों में 196 रन बनाए थे. उसके बाद फ्लेमिंग 2009 से ही CSK के कोच की भूमिका में दिखाई दिए हैं. उनकी रणनीतियों ने भी चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया है.


ब्रेंडन मैक्कुलम


ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे आक्रामक सलामी बल्लेबाज दुनिया के अच्छे से अच्छे गेंदबाज को भी अपनी लाइन और लेंथ से भटकने पर मजबूत कर सकते हैं. वो 2014-2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले और इन दोनों सीजन में उन्होंने 400 से अधिक रन बनाए थे. हालांकि उनके रहते CSK चैंपियन तो नहीं बन पाई, लेकिन उनकी निडर बल्लेबाजी ने टीम को दोनों बार प्लेऑफ में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.


डेवोन कॉनवे


डेवोन कॉनवे 2022 से आईपीएल में CSK के लिए खेल रहे हैं. कॉनवे ऐसे समय में चेन्नई में आए थे जब वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. कॉनवे कहते हैं कि एमएस धोनी ने उन्हें एक खिलाड़ी के तौर पर बेहतर होने में बहुत मदद की है. वो आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने पूरे सीजन में 16 मैच खेलते हुए 672 रन बनाए थे. दुर्भाग्यवश चोट के कारण वो आईपीएल 2024 का हिस्सा नहीं हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: 'जैसी संगत वैसा....', वीरेंद्र सहवाग ने IPL टीम के माहौल पर किया सनसनीखेज खुलासा