IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में विराट कोहली और नवीन उल हक का झगड़ा चर्चा का विषय बना. हालांकि सीजन खत्म होने से पहले ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच छिड़ा विवाद खत्म हो गया है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. नवीन उल हक ने वायरल हो रहे सॉरी वाले मैसेज का सच बयान किया है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर नवीन उल हक के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा था. इस ट्वीट में लिखा गया था, ''आई एम सॉरी विराट कोहली.'' ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि नवीन उल हक ने इस ट्वीट के जरिए माफी मांगकर विवारट कोहली के साथ झगड़ा खत्म कर लिया है. ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और इस पर 25 हजार से ज्यादा लाइक भी देखने को मिले. 


नवीन उल हक ने इस ट्वीट को फेक करार दिय है. इतना ही नहीं नवीन उल हक ने फैंस से इस ट्वीट को करने वाले हैंडल के खिलाफ रिपोर्ट करने की अपील भी की है. नवीन उल हक ने लिखा, ''यह फेक अकाउंट से किया गया ट्वीट है. जिसके भी सामने आए वो इसके खिलाफ रिपोर्ट जरूर करे.''


झगड़ा शांत होने की उम्मीद कम


बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जॉयंट्स और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले से विराट कोहली, नवीन उल हक और गौतम गंभीर के बीच झगड़ा देखने को मिला. इस झगड़े की शुरुआत चेपॉक में हुए मुकाबले से हुई थी. आरसीबी पर जीत दर्ज करने के बाद गंभीर ने मैदान पर कोहली कोहली के नारे लगा रहे दर्शकों की तरफ चुप रहने का इशारा किया था. 


इसके बाद यह झगड़ा लखनऊ पहुंच गया. लखनऊ में आरसीबी ने लखनऊ को मात दी तो कोहली का एग्रेशन देखने को मिला. कोहली का एग्रेशन नवीन उल हक को रास नहीं आया और उन्होंने हार के बाद विराट कोहली से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद गंभीर भी विवाद में कूद पड़े और विराट कोहली के साथ उनकी बहस देखने को मिली.


इन तीनों खिलाड़ियों के बीच हुआ झगड़ा सोशल मीडिया पर पहुंच गया. विराट कोहली और नवीन उल हक ने सोशल मीडिया पर बिना नाम लिए एक-दूसरे पर वार किए. अब भी यह लगता है कि तीनों के बीच झगड़ा आगे भी देखने को मिलेगा.