मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मुंबई के लिए फैबियन एलन डेब्यू मैच खेलेंगे. इस मुकाबले से पहले मुंबई ने अब तक 5 मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना किया है. जबकि लखनऊ ने अपना पिछला मैच हारा था. लखनऊ ने 5 में से 3 मैच जीते हैं. जबकि दो में हार का सामना किया है. 


लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है. लखनऊ ने प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे को शामिल किया है. जबकि गौतम को बाहर का रास्ता दिखाया है. वहीं मुंबई के लिए फैबियन एलन डेब्यू मैच खेलेंगे. टॉस के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम पहले मैच से ही अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. यह एक नई टीम है और खिलाड़ी वास्तव में एक साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.


लखनऊ सुपर जाएंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई


मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स






यह भी पढ़ें : IPL 2022: मुंबई के लिए किसी भी नंबर पर बैटिंग करने के लिए तैयार हैं सूर्यकुमार यादव, युवा खिलाड़ियों को लेकर कही यह बात


Harbhajan Singh Rajya Sabha: राज्यसभा सांसद बनते ही हरभजन सिंह ने किया दिल जीत लेने वाला काम, बताया किसके नाम करेंगे सैलरी