MI vs LSG: मुंबई की धमाकेदार जीत, घर में लखनऊ को रौंदा; प्वाइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

MI vs LSG: मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी है. मुंबई की यह लगातार 5वीं जीत है. इस जीत के साथ मुंबई ने प्वाइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 27 Apr 2025 07:31 PM

बैकग्राउंड

Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच है. यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में...More

MI vs LSG Full Highlights: मुंबई ने लखनऊ को 54 रनों से हराया

मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हरा दिया है. मुंबई की यह लगातार 5वीं जीत है. उन्होंने प्वाइंट्स टेबल पर लंबी छलांग लगाई है. मुंबई ने रायन रिकल्टन 58 और सूर्यकुमार यादव की 54 रनों की पारी की बदौलत लखनऊ को 216 रनों का लक्ष्य दिया था. मयंक यादव और आवेश खान ने लखनऊ की तरफ से दो-दो विकेट हासिल किए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाजों के पास जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था. लखनऊ की पूरी टीम 20 ओवर में 161 रनों पर ऑलआउट हो गई. बुमराह ने चार ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं बोल्ट ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके.