Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: आईपीएल में KKR और MI के बीच मुकाबला खेला रहा है. इस मैच में KKR के फैंस को आंद्रे रसेल से काफी ज्यादा उम्मीदें थी. वेंकटेश अय्यर की विस्फोटक पारी के बाद फैंस को उम्मीद थी कि रसेल भी इस मैच में कोई बड़ा धमाल करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बुमराह के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप हो गए. 


बुमराह के खिलाफ करते हैं संघर्ष


मुंबई के खिलाफ 5 गेंदों में 9 रन बना कर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने एक छक्का लगाया. वो बुमराह के खिलाफ शॉट खेलने की कोशिश में पोलार्ड को कैच दे बैठे थे. जिसके बाद बुमराह के खिलाफ उनकी कमजोरी सामने आई है.  बुमराह के खिलाफ खेली गई 9 पारियों में रसेल सिर्फ 56 रन ही बना सके हैं. इस दौरान स्ट्राइक रेट 127.27 का रहा है, जबकि बुमराह ने उन्हें चार आउट किया है. बुमराह मोरिस के बाद दूसरे गेदबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने रसेल को आईपीएल में चार बार से ज्यादा आउट किया है. 


मुंबई ने जीता टॉस


इससे पहले डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. MI ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को दो में जीत और आठ में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, KKR 11 मुकाबलों में से चार में जीत और सात में असफल रही है.


दोनों टीमें इस प्रकार हैं :


मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, कीरोन पोलार्ड, रमनदीप सिंह, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, कुमार कार्तिकेय, जसप्रीत बुमराह, राइली मेरेडिथ.


केकेआर : कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, टिम साउदी, वरुण चक्रवर्ती.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: 55 मैचों के बाद इन तीन टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ तय! जानिए बाकी टीमों का हाल


PAK vs SL: पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज रद्द, टेस्ट मैचों को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी