IPL Playoffs Race: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है. इस जीत के बाद रोहित शर्मा की टीम 16 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस का गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारना जरूरी है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद पर मुंबई इंडियंस की जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.


क्या प्लेऑफ में पहुंच पाएगी मुंबई इंडियंस?


बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद पर मुंबई इंडियंस की जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर काबिज हो गई है. हालांकि, इसके अलावा टॉप-3 टीमों के स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स टॉप-3 में काबिज है. गुजरात टाइटंस के 13 मैचों में 18 प्वॉइंट्स है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के 17-17 प्वॉइंट्स हैं. अब प्लेऑफ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस दावेदार है.


आरसीबी प्लेऑफ में कैसे पहुंच सकती है?


अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को हरा देती है तो प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी. वहीं, अगर ऐसा होता है तो मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 16 प्वॉइंट्स होंगे, जबकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के भी 16 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी.


इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिट्लस और सनराइजर्स हैदराबाद पहली ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-


Watch: फैन ने रोहित शर्मा से सरेआम मांगा ‘किस’, देखें मुंबई के कप्तान का रिएक्शन हैरान करने वाला, वीडियो वायरल