Piyush Chawla On T20 Format: आईपीएल 2023 सीजन में मुंबई इंडियंस के स्पिनर पीयूष चावला का प्रदर्शन शानदार रहा है. अब तक पीयूष चावला 11 मैचों में 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. पीयूष चावला पर्पल कैप की रेस में पांचवें नंबर पर चल रहे हैं. दरअसल, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में पीयूष चावला अनसोल्ड रहे थे, लेकिन मुंबई इंडियंस ने दूसरे राउंड में 50 लाख रूपए की बेस प्राइस पर खरीदा. मुंबई इंडियंस की टीम में पीयूष चावला के अलावा कुमार कार्तिकेय और ऋतिक शौकीन जैसे स्पिनर हैं, जिनके पास बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है.


'इस फॉर्मेट में बल्लेबाज आपकी गेंदों पर बड़े शॉट लगाएंगे, लेकिन...'


अब न्यूज18 चैनल से बातचीत करते हुए पीयूष चावला ने बताया कि उनकी कामयाबी का राज क्या है... उन्होंने कहा कि टी20 फॉर्मेट है जिसमें आपको गेंदबाज के तौर पर खुद के उपर भरोसा रखना होगा. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज आपकी गेंदों पर बड़े शॉट लगाएंगे, लेकिन आपको अपनी स्किल्स को बैक करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मैच में मेरा दिन अच्छा नहीं रहता है तो मैं बेड पर जाने के बाद अपनी गलतियां ढूंढ़ने का काम करता हूं. मैं अपनी गलतियों के बारे में सोचता हूं. मैं सारी बातों की रिव्यू करते हुए सो जाता हूं.


'टी20 फॉर्मेट में रनों को कैसे रोका जा सकता है?'


पीयूष चावला का मानना है कि टी20 फॉर्मेट में लेग स्पिनर ही नहीं बल्कि किसी भी स्पिनर को बल्लेबाज टार्गेट करते हैं. इस फॉर्मेट में गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से बड़े शॉट लगते हैं. उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में गेंदबाज होने के नाते रन तो आपको पड़ेंगे, लेकिन आपको बड़ा दिल दिखाना होगा. आपको सही लाइ और लेंग्थ पर गेंदबाजी करनी होगी. पीयूष चावला कहते हैं कि टी20 फॉर्मेट में रन रोकने का एकमात्र तरीका है कि आप बल्लेबाज को आउट कर दीजिए. आप इस फॉर्मेट में बल्लेबाज को आउट कर रनों पर अंकुश लगा सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: यशस्वी जायसवाल की जल्द हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री, जय शाह के इस ट्वीट से मिल रहे संकेत!


IPL 2008 से लेकर 2022 तक, इन टीमों ने बनाई है प्लेऑफ में जगह; जल्द स्पष्ट होगा इस सीजन का गणित