IPL 2023, Aiden Markram, Krunal Pandya, Hardik Pandya, Nitish Rana: आईपीएल 2023 में अब लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने वाले हैं. जल्दी ही प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो जाएगी. लीग में अब तक 56 मैच खेले जा चुके हैं. ज्यादातर फ्रेंचाइजी की कप्तानी बल्लेबाजों के हाथों में है, लेकिन 3 टीमों के कप्तान गेंदबाजी भी करते नजर आते हैं. इनके कोलकाता नाइटराइडर्स के नितिश राणा, गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के हार्दिक पांड्या, लखनऊ सुपर जायंट्स के क्रुणाल पांड्या और सनराइजर्स हैदराबाद के एडेन मार्करम शामिल हैं. राणा जहां पार्ट टाइम गेंदबाज हैं तो वहीं अन्य खिलाड़ी नियमित गेंदबाजी करते रहते हैं. 


हार्दिक को तीन सफलता


गुजरात के कप्तान ने इस सीजन अब तक 10 मैच की 9 पारियों में 63.33 की औसत और 8.63 की इकॉनमी से 3 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने अब तक 22 ओवर गेंदबाजी की है. 10/1 आईपीएल 2023 में अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने अब तक 9 मैच की 4 पारियों में 7 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 56.00 की औसत और 8 की इकॉनमी से 1 विकेट चटकाया है. 


क्रुणाल ने दो मैच में की कप्तानी


केएल राहुल के चोटिल होने के बाद क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान सौंपी गई है. सीनियर पांड्या ने इस सीजन अब तक 11 मैच की 8 पारियों में 26 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 32.33 की औसत और 7.46 की इकॉनमी से 6 विकेट अपने नाम किए हैं. 18/3 इस सीजन अब तक क्रुणाल का बेस्ट प्रदर्शन है. पांड्या ने पिछले दो मैचों में लखनऊ की कप्तानी की है. इसमें से चेन्नई के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा, वहीं लखनऊ के खिलाफ उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. कोलकाता के कप्तान नितिश राणा ने आईपीएल के 16वें सीजन मे अब तक 7.5 ओवर गेंदबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 24.00 की औसत और 9.19 की इकॉनमी से 3 विकेट अपने नाम किए हैं. 17/2 अब तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 


ये भी पढ़ें:


IPL 2023: यशस्वी को लेकर पूर्व खिलाड़ी का बयान, कहा- 'मैं होता सिलेक्टर तो वर्ल्ड कप टीम में करता शामिल'