IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के आखिरी लीग राउंड मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर मुंबई इंडियंस से होने जा रही है. इस मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स की हार मुंबई इंडियंस के लिए सिरदर्द बन गई है. अगर मुंबई इंडियंस आज खेले जाने वाले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हरा भी देती है तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचना मुमकिन नज़र नहीं आ रहा है.


दरअसल, गुरुवार रात खेले गए मुकाबले में केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 83 रन से मात दी है. इस जीत के साथ ही केकेआर के 14 प्वाइंट्स हो गए हैं. हैदराबाद को हराकर मुंबई इंडियंस के भी 14 प्वाइंट्स हो सकते हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में केकेआर बहुत आगे है.


फिलहाल केकेआर का नेट रन रेट +0.587 है. वहीं मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट -0.048 ही है. अगर मुंबई इंडियंस को नेट रन रेट के मामले में केकेआर को पछाड़ना है तो उसे आज हैदराबाद को 171 रन से हराना होगा. अगर हैदराबाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करता है तो मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना मैच शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगी.


दर्ज करनी होगी आईपीएल की सबसे बड़ी जीत


इसका मतलब साफ है कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस को आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. वैसे आईपीएल में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी मुंबई इंडियंस के नाम ही है. मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 146 रन से हराया था.


मुंबई इंडियंस के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुमकिन नज़र नहीं आ रहा कि टीम हैदराबाद को इतने बड़े अंतर से हरा सकती है. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला बेहद मुश्किल साबित होने वाला है.


IPL 2021: केएल राहुल ने Orange Cap पर कब्जा रखा बरकरार, Points Table का सारा हाल जानें