Kumar Kartikeya in MI: मुंबई इंडियंस की स्क्वाड में शामिल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान चोट के कारण पूरे IPL से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मुंबई की टीम में कुमार कार्तिकेय की एंट्री हुई है. कार्तिकेय जल्द ही मुंबई की स्क्वाड से जुड़ेंगे.


IPL मेगा ऑक्शन 2022 में मुंबई इंडियंस ने अरशद खान को उनकी बेस प्राइस (20 लाख) में खरीदा था. हालांकि अरशद को अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अरशद खान 24 वर्ष के हैं और मध्य प्रदेश की ओर से क्रिकेट खेलते हैं. अब तक वह मध्य प्रदेश की तरफ से तीन लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं.


कौन हैं कार्तिकेय?  
मुंबई इंडियंस ने अरशद के रिप्लेसमेंट के तौर पर कार्तिकेय को स्क्वाड का हिस्सा बनाया है. कार्तिकेय भी मध्य प्रदेश से क्रिकेट खेलते हैं. वह 9 फर्स्ट क्लास मैच, 19 लिस्ट ए मैच और 8 टी-20 मैच खेल चुके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कार्तिकेय के नाम 35 विकेट, लिस्ट-ए में 18 विकेट और टी-20 में 9 विकेट दर्ज है. मुंबई में इन्हें 20 लाख बेस प्राइस के साथ ही अपनी टीम में शामिल किया है.


लगातार 8 मैच हार चुकी है मुंबई
मुंबई इंडियंस अब तक इस सीजन में पूरी तरह फ्लॉप रही है. टीम ने अपने सभी 8 मुकाबले गंवा दिए हैं. टीम में एकमात्र तिलक वर्मा का प्रदर्शन तारीफ-ए-काबिल है, बाकी अन्य खिलाड़ी अपनी छवि के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. तिलक के बाद डेवाल्ड ब्रेविस और सूर्यकुमार यादव का भी प्रदर्शन ठीक-ठाक है लेकिन इनके अलावा बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, इशान किशन से लेकर गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और जयदेव उनादकट तक कोई भी टीम के लिए मैच विजेता प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है.


यह भी पढ़ें..


IPL में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में बेस्ट है अश्विन का इकनॉमी रेट, प्रति ओवर देते हैं 7 से कम रन