IPL 2024: कुछ महीने पहले हुए आईपीएल 2024 ऑक्शन से पूर्व मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और उनकी जगह कैमरन ग्रीन ने गुजरात की टीम को जॉइन किया था. उसके कुछ समय बाद खबर आई कि इस बार रोहित शर्मा के बजाय हार्दिक पांड्या को 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते देखा जाएगा. अब सीजन के शुरू होने से कुछ ही दिन पहले टीम के हेड कोच मार्क बाउचर से रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने का सवाल पूछा गया, लेकिन उन्होंने इस पर चुप्पी साधे रखी.


कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच मार्क बाउचर को सांप सूंघा


जैसे ही हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने की खबर सामने आई वैसे ही सोशल मीडिया पर मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट और पांड्या की भी जमकर आलोचना होने लगी थी. हाल ही में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हार्दिक पांड्या और मार्क बाउचर एकसाथ बैठे हुए थे. इस बीच रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के सवाल पर कोच मार्क बाउचर को जैसे सांप सूंघ गया था और वो सवाल का जवाब ना देने के लिए ना में सिर हिलाते हुए दिखाई दिए. बाउचर का चुप रहना उन अटकलों को तूल दे रहा है कि वाकई में हार्दिक और रोहित के बीच अनबन हो सकती है. इस बीच सवाल पूछे जाने पर हार्दिक के चेहरे पर भी कोई मुस्कान दिखाई नहीं पड़ी.






हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के साथ अनबन की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी


इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने अपनी रोहित शर्मा के साथ अनबन की अफवाहों पर भी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा से बहुत कुछ सीखने को मिला है और रोहित ने हमेशा उनका साथ दिया है. हार्दिक ने यह भी बताया कि उनका आधे से ज्यादा करियर रोहित शर्मा की कप्तानी में गुजरा है और वो उनका बहुत सम्मान करते हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: इस खिलाड़ी ने पैट कमिंस और सनराइजर्स हैदराबाद को मुश्किल में डाला, अचानक बदला अपना फैसला