MS Dhoni Retirement News: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट से संन्यास को लेकर काफी समय से अटकलें चल रही हैं. वहीं आज रविवार, 25 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टॉस के वक्त धोनी ने कुछ ऐसा कहा है, जिससे उनके फैंस को झटका लग सकता है. धोनी ने कहा कि 'हर साल मैदान पर लौटना एक चैलेंज की तरह है'.
धोनी ने अपनी फिटनेस को लेकर क्या कहा?
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस के लिए GT के कप्तान शुभमन गिल के साथ साथ सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी आए. इस मैच का टॉस धोनी ने जीता और उन्होंने टीम के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. धोनी के टॉस के वक्त पिच और मौसम के बारे में बात करने के बाद अपनी टीम की स्थिति भी बताई.
महेंद्र सिंह धोनी ने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि अभी उनका शरीर चल रहा है. हर साल एक नया चैलेंज सामने होता है और इसे बनाए रखने के लिए काफी मेंटेनेंस की जरूरत होती है. धोनी ने आगे कहा कि जब मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता था तब मुझे ज्यादा परेशानी नहीं होती थी.
क्या बतौर कप्तान धोनी का आखिरी मैच?
एमएस धोनी इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत में टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में थी. लेकिन बीच सीजन में ही ऋतुराज के चोटिल होने की वजह से फिर एक बार माही को टीम की जिम्मेदारी लेनी पड़ी. गायकवाड़ अगले सीजन में फिर एक बार सीएसके की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. वहीं धोनी का बतौर कप्तान सीएसके के लिए ये आखिरी मैच हो सकता है.
2026 में लौटेंगे धोनी?
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं, इस बात के बारे में माही भी अभी कोई बयान नहीं दे पा रहे हैं. धोनी हमेशा से कहते आए हैं कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना सही नहीं है, ये निर्भर करता है कि आपका शरीर उस वक्त कैसे रेस्पॉन्ड कर रहा है.
यह भी पढ़ें