MS Dhoni And Suresh Raina: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का आखिरी घरेलू लीग मैच खेला. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद धोनी ने चेन्नई को अलविदा कहा. इस दौरान माही ने सुरेश रैना को गले लगाया. धोनी और रैना के गले लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. 


धोनी और रैना का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. घरेलू मैदान पर आखिरी मैच खेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम ने ग्राउंड का लैप (चक्कर) लगाया. इसी लैप के दौरान सुरेश रैना भी गाउंड्र पर पहुंचे. इसके बाद रैना और धोनी गले मिले. चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ियों का गले लगना फैंस को खूब भाया.














राजस्थान को हराकर चेन्नई ने प्लेऑफ की तरफ बढ़ाया एक और कदम 


बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज करके प्लेऑफ की रेस में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है. अब चेन्नई 14 प्वाइंट्स और +0.528 के नेट रनरेट के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है. दूसरी तरफ हारने वाली राजस्थान रॉयल्स 16 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर बरकरार है. यह राजस्थान की लगातार तीसरी हार रही. 


वहीं अगर मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 141 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए रियान पराग ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 35 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47* रन बनाए. 


फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने 18.2 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी. चेन्नई के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 42* रन बनाए थे. इस दौरान गायकवाड़ ने 1 चौका और 2 छक्के लगाए थे. चेन्नई के कप्तान ओपनिंग पर उतरे थे और वह अंत तक खड़े रहे. 


 


ये भी पढ़ें...


RCB vs DC: पाटीदार की दमदार फिफ्टी, लेकिन डेथ ओवरों में ढह गई टीम; करो या मरो मैच में बेंगलुरु ने बनाए 187 रन