MS Dhoni 101 Meter Six: चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2024 के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ ने अपने घर पर खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ 8 विकेट से जीत हासिल की. चेन्नई की टीम मैच भले ही हार गई हो, लेकिन धोनी को ताबड़तोड़ अंदाज़ में बैटिंग करता देख फैंस का दिल गार्डन-गार्डन हो गया. धोनी नंबर आठ पर बैटिंग के लिए उतरे थे. माही ने 9 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28* रन बनाए.


अपनी इस पारी के दौरान धोनी ने 20वें ओवर में 101 मीटर लंबा छक्का भी लगाया, जिसने फैंस की धड़कने तेज़ कर दीं. धोनी के बल्ले से यह छक्का आखिरी ओवर में निकला. धोनी ने यह छक्का अपने उसी पुराने अंदाज़ में लगाया, जैसे वह शुरुआती दिनों में खेला करते थे. यश ठाकुर की गेंद पर धोनी ने ज़ोर से बल्ला घुमाकर लॉन्ग ऑन की दिशा में लंबा छक्का जड़ दिया. माही का यह छक्का वाकई देखने लायक था. 


इस सीज़न में अब तक जब-जब भी एमएस धोनी बैटिंग के लिए उतरे हैं, तब-तब उन्होंने शानदार पारी खेल फैंस का मनोरंजन किया है. धोनी अंत में बैटिंग के लिए आते हैं. वह पहली गेंद से ही छक्के-चौकों की बरसात करने लगते हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में धोनी ने शुरुआती 3 तीन गेंदों में छक्कों की हैट्रिक लगा दी थी. 






ऐसा रहा मैच का हाल 


मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने 40 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इस पारी के दौरान चेन्नई ने लगातार विकेट गंवाए. 


फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19 ओवर में 2 विकेट पर जीत अपने नाम कर ली. लखनऊ के लिए कप्तान केएल राहुल ने 53 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रन स्कोर किए. इसके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 43 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. 


 


ये भी पढ़ें...


CSK s LSG: लखनऊ के खिलाफ हार से तिलमिलाए रुतुराज गायकवाड़, बताया कहां हुई चूक और किसे है सुधार की ज़रूरत