LSG vs CSK: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से एकतरफा अंदाज में हराया है. CSK ने पहले खेलते हुए रवींद्र जडेजा की 57 रन की अर्धशतकीय पारी और अंत में एमएस धोनी की 28 रन की कैमियो पारी की बदौलत 176 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाकर रखा. लखनऊ के दोनों सलामी बल्लेबाज, केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने फिफ्टी लगाई. डीकॉक ने 43 गेंद में 54 रन बनाए. वहीं राहुल ने 53 गेंद में 82 रन बनाकर टीम की 8 विकेट से जीत में अहम योगदान दिया.


15वें ओवर की आखिरी गेंद पर डी कॉक आउट हो गए थे और इस समय टीम का स्कोर 134 रन था. लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी 30 गेंद में अब भी 43 रनों की जरूरत थी. एक तरफ राहुल क्रीज़ पर डटे हुए थे, वहीं दूसरे छोर से निकोलस पूरन ने आते ही CSK के गेंदबाजों की धुनाई करनी शुरू कर दी थी. अगले 2 ओवरों में LSG के बल्लेबाजों ने 27 रन बटोर लिए थे, जिससे मैच का परिणाम अब औपचारिकता मात्र रह गया था. लखनऊ को 18 गेंद में 16 रन चाहिए थे. अंतिम ओवरों में गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आ रही थी, इसलिए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था. इस बीच तुषार देशपांडे ने 19वें ओवर में ही 15 रन देकर लखनऊ की जीत सुनिश्चित कर दी थी. निकोलस पूरन ने 12 गेंद में 23 रन बनाए और विनिंग शॉट लगाकर LSG को 8 विकेट से जीत दिलाई. 


CSK की गेंदबाजी फेल


चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मैच पर अपनी पकड़ बना ही नहीं पाए. केवल मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पाथिराना ही चेन्नई की ओर से 1-1 विकेट ले पाए. पिच के हिसाब से CSK के पास डिफेंड करने के लिए स्कोर कम था, ऐसे में गेंदबाजों को नियमित अंतराल पर विकेट चटकाने की जरूरत थी. लेकिन रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे और दीपक चाहर भी विकेट लेने में असफल साबित हुए. 


यह भी पढ़ें:


LSG VS CSK: 20वें ओवर के असली शहंशाह, धोनी करते हैं चौके-छक्कों की जमकर बारिश