Young Fan Girl Promise To MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 में मैदान के अंदर चौके-छक्के लगाकर फैंस का दिल जीत रहे हैं और मैदान के बाहर वह अपनी दरियादिली से फैंस के दिल में घर कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक नन्ही फैन को बॉल गिफ्ट की थी. अब उसी नन्ही फैन ने माही से खास वादा किया है. उनका यह वादा लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 


14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धोनी ने अंतिम 4 गेंदों में 20* रनों की पारी खेली थी. माही नंबर छह पर बैटिंग के लिए उतरे थे, जब पारी में सिर्फ 4 गेंदें शेष रह गई थीं. माही ने आखिरी ओवर फेंक रहे हार्दिक पांड्या पर शुरुआती तीन गेंदों में लगातार छक्के जड़े थे और फिर आखिरी गेंद पर 2 रन बनाए थे. 


पारी खत्म होने के बाद जब मही पवेलियन लौट रहे थे, तभी उन्होंने वहां पड़ी गेंद को एक नन्ही फैन गर्ल को उठाकर दे दिया था, जिससे उन्होंने छक्कों की हैट्रिक लगाई थी. धोनी का यह जेस्चर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब उसी नन्ही फैन गर्ल का रिएक्शन सामने आया है. फैन गर्ल का नाम मेहर है और वह भी क्रिकेट खेलती हैं. 


फैन गर्ल ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, "मेरे नाम है मेहर और मैं वही लकी गर्ल हूं, जिसको धोनी अंकल ने बॉल दिया था." उन्होंने आगे कहा, "मैं क्रिकेट खेलती हूं और यह मेरा सपना है कि जब मैं इंडिया के लिए खेलूंगी तो मैं यह बॉल किसी को गिफ्ट में दे दूंगी."


लखनऊ के खिलाफ भी धोनी ने खेली शानदार पारी


चेन्नई ने इस सीज़न सातवां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में भी धोनी ने बैटिंग से जलवा बिखेरा. नंबर आठ पर उतरे धोनी ने 9 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28* रन स्कोर किए थे. हालांकि चेन्नई को मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 


 


ये भी पढ़ें...


LSG vs CSK: राहुल-डीकॉक ने तोड़ा अपनी ही रिकॉर्ड, साझेदारी के मामले में वॉर्नर-धवन भी छूटे पीछे