MS Dhoni Fans Amazed Andre Russell: कई फैंस पूरे साल सिर्फ इसलिए आईपीएल का इंतज़ार करते हैं कि उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग देखने को मिलेगी. धोनी को बल्लेबाज़ी करता हुआ देखने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं. जैसे ही धोनी बल्ला लेकर मैदान पर उतरते हैं, फिर तो स्टेडियम में अलग ही माहौल होता है. जब धोनी बैटिंग के लिए आते हैं, तो लगता है कि भारत का हर क्रिकेट ग्राउंड चेन्नई सुपर किंग्स का होम ग्राउंड है. अब धोनी की दीवानगी देख आंद्रे रसेल भी हैरान रह गए और शोर की वजह से उन्होंने अपने कान भी बंद कर लिए. 


रसेल के कान बंद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. यह घटना आईपीएल 2024 के 22वें मैच में हुई, जो चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकात नाइट राइडर्स के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वें ओवर में शिवम दुबे के रूप में तीसरा विकेट खोया था, जिसके बाद धोनी नंबर पांच पर बैटिंग के लिए उतरे थे. 


हालांकि धोनी जब बैटिंग के लिए आए थे, तब चेन्नई को जीत के लिए सिर्फ 3 रनों की दरकार थी. धोनी ने 3 गेंदें खेलकर 1* रन बनाया. लेकिन ज़्यादा ज़रूरी ये था कि धोनी बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे. धोनी के मैदान पर उतरते ही स्टेडियम में फैंस ने शोर मचाना शुरू कर दिया और शोर की आवाज़ इतनी तेज़ हो गई कि फील्डिंग कर रहे केकेआर के आंद्रे रसेल ने हाथ से अपने कान बंद कर लिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. 






केकेआर ने गंवाया सीज़न का पहला मैच 


बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 की पहली हार चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली. चेपॉक में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से रौंदा. सीएसके ने एकतरफा जीत हासिल की. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: ऑफिस में फैमिली इमरजेंसी बोलकर IPL मैच देखने पहुंची महिला, बॉस ने टीवी पर देख लिया लाइव! फिर...