CSK, MS Dhoni: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 46वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच से धोनी एक बार फिर चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले आईपीएल 2022 के आगाज़ से पहले धोनी ने रविंद्र जेडजा को चेन्नई की कप्तानी सौंप दी थी, लेकिन जडेजा ने गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी पर फोकस करने के लिए दोबारा धोनी को कप्तानी सौंप दी. 


बता दें कि आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने बड़ा फैसला ले लिया. दरअसल, इस मैच में धोनी तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए. इससे पहले आईपीएल 2011 में वह चेन्नई के लिए खेलते हुए तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे. 


रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने किया कमाल


पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई को रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 17.5 ओवर में 182 रन जोड़े. हालांकि, गायकवाड़ शतक से चूक गए. वह 99 रनों पर पवेलियन लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 छक्के निकले. 


इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी. हालांकि, वह ज्यादा देर बड़ी शॉट्स नहीं लगा सके और सात गेंदों में एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए. दूसरी तरफ डेवोन कॉनवे ने 8 चौकों और 4 छक्कों की बदौलत नाबाद 85 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं रविंद्र जडेजा एक रन पर नाबाद लौटे.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: क्या अगले सीज़न में CSK के लिए खेलते दिखेंगे एमएस धोनी? माही ने दिया ये जवाब


एक ओवर में 8 छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज़ की इंग्लैंड टीम में होगी वापसी, 2019 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच