IPL 2022: आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस लीग की सबसे सफल टीम है. उन्होंने अभी तक 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. इस दौरान उन्होंने नीलामी के दौरान कई अच्छे फैसले लिए है. जिसका फायदा उन्हें हमेशा से ही टूर्नामेंट में होता है. इसी कड़ी में उन्होंने कुछ अच्छे विदेशी खिलाड़ी भी साइन किये थे. उन्होंने टीम को जीत में काफी ज्यादा योगदान दिया है. तो आइये जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 


लेंडल सिमंस - 540 रन (2015)


आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. इस दौरान लेंडल सिमंस ने मुंबई ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने इस सीजन में 13 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 45 के शानदार औसत से 540 रन बनाये थे. 


क़्विंटन डी कॉक - 529 रन (2019)


क़्विंटन डी कॉक ने भी 2019 सीजन में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 16 मैचों में 35.26 की औसत से 529 रन बनाये. वो इस सीजन में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. 


सनथ जयसूर्या - 514 रन (2008)


आईपीएल के पहले ही सीजन में श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का जलवा देखने को मिला था. इस दौरान उन्होंने  14 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 514 रन बनाये थे. इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 166 से ज्यादा का था.


ये भी पढ़ें-


Watch: 'आपकी टीम 97 रन पर ऑलआउट हो गई क्या कहना चाहेंगे आप?' युवी के इस सवाल पर रैना ने दिया मजेदार जवाब


IPL 2022: CSK को DRS न मिलने पर कोच फ्लेमिंग ने जताई नाराजगी, लगाया गंभीर आरोप