Indian Premier League 2022 में बल्लेबाजों के बीच बड़े-बड़े शॉट लगाने की होड़ लगी है. ऐसे में वह अक्सर नए-नए तरीकों से रन जुटाने का प्रयास करते हैं. बल्लेबाजों का यही प्रयास गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. अगर गेंदबाज का दिन अच्छा न हो तो उसे इतनी मार पड़ती है कि रिकॉर्ड कायम हो जाता है. इस खबर में हम आपको ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक इनिंग में सबसे ज्यादा रन खर्च करने का रिकॉर्ड बनाया है. 

बासिल थंपी ने खर्च किए थे 70 रनसनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज बासिल थंपी ने आरसीबी के खिलाफ एक पारी में 70 रन लुटाए थे. इस मुकाबले में RCB की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी. 38 रन के भीतर टीम के 2 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स, मोईन अली और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने विस्फोटक पारियां खेलते हुए SRH को बैकफुट पर ला दिया था. तीनों बल्लेबाजों ने थंपी को टारगेट कर रन बरसाना शुरू किया. इस मैच में RCB ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे और मुकाबले को 14 रन से जीत लिया था. 

ईशांत शर्मा ने लुटाए थे 66 रनआईपीएल 2013 में हैदराबाद के ईशांत शर्मा को जमकर मार पड़ी थी. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 66 रन लुटाए थे. चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में ईशांत काफी फीके नजर आए थे. CSK के बल्लेबाजों ने उन्हें आड़े हाथ लेते हुए जमकर प्रहार किया था. इस मैच में चेन्नई ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रन बनाए थे. सुरेश रैना ने 52 गेंदों पर 99 रन की आतिशी पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े थे. हैदराबाद इस मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सका था और 77 रन से मुकाबले को हार गया था.

मुजीब उर रहमान को बनाया गया था निशानाआईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में SRH के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 212 रन जड़ दिए थे. डेविड वॉर्नर ने 56 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली थी. इस मुकाबले में पंजाब के मुजीब उर रहमान को निशाना बनाया गया था. रहमान ने अपने 4 ओवर में 66 रन खर्च किए थे, जो उस सीजन में रिकॉर्ड था. हैदराबाद ने इस मुकाबले को 45 रन से जीत लिया था. 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी थी.

उमेश-संदीप ने दिए हैं 65 रनइन गेंदबाजों के अलावा उमेश यादव और संदीप शर्मा के नाम एक पारी में 65 रन खर्च करने का रिकॉर्ड है. उमेश ने दिल्ली की ओर से खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ यह शर्मानाक रिकॉर्ड बनाया था. वहीं 2014 में पंजाब के संदीप शर्मा ने हैदराबाद के खिलाफ 65 रन देकर 1 विकेट लिया था.

यह भी पढ़ें-

IPL 2022: राशिद खान से गेंदबाजी टिप्स लेते दिखे राहुल तेवतिया, गुजरात टाइटंस ने शेयर किया वीडियो