Mohammed Shami On Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की शुरुआत हार के साथ की. उन्होंने पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 रन से गंवाया. मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी की काफी आलोचना हुई. बतौर कप्तान हार्दिक के कई फैसले सवालों के घेरे में रहे, जिसमें उनका नंबर सात पर बैटिंग करना भी शामिल रहा. अब टीम इंडिया में हार्दिक साथ खेलने वाले मोहम्मद शमी उनके अजीब 'फैसले' पर भड़कते हुए दिखे. 


'क्रिकबज' से बात करते हुए शमी ने हार्दिक के नंबर सात पर बैटिंग करने को लेकर बात की. गुजरात के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या नंबर सात पर टिम डेविड के बाद उतरे थे, जिसे लोग मुंबई की हार का कारण भी बता रहे हैं. 


शमी ने कहा, "राइट और लेफ्ट कॉम्बीनेशन के बारे में बहुत बात होती है. मुझे ये चीज़ें समझ नहीं आती हैं. पिछले मैच में भी हमने बात की थी कि पैट कमिंस कितने परिपक्व हैं. आपको एक कदम आगे रहने की ज़रूरत है. आपको सोचना चाहिए कि आप कप्तान हैं, आपको यह ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए. जहां तक हार्दिक का सवाल है, आपने गुजरात टाइटंस में नंबर 3 और 4 पर बैटिंग की है, तो फिर मुंबई में नंबर 4 और 5 पर बैटिंग करने में क्या दिक्कत है? नंबर सात पर हार्दिक टेलएंडर बन जाते हैं."


उन्होंने आगे कहा, "जब आप नंबर सात पर आते हैं, तो आप और ज़्यादा दवाब के साथ आते हैं. मुझे लगता है कि हार्दिक पहले आते, तो मैच कभी आखिरी ओवर तक जाता ही नहीं."


फिर शमी से पूछा गया कि हार्दिक ने धोनी बनने की कोशिश की? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "धोनी तो धोनी है. आप किसी की तुलना नहीं कर सकते हैं. सबकी मानसिकता अलग है, फिर वह धोनी हों या कोहली. आपको अपनी स्किल के आधार पर मैच में रहना चाहिए. आपने पिछले दो सीज़न में नंबर 3 और 4 पर बैटिंग की है. आपको उस पोज़ीशन का आदत है. आप ज़्यादा से ज़्यादा नंबर 5 पर बैटिंग कर सकते हैं, लेकिन नंबर 7 पर नहीं."


 


ये भी पढ़ें...


जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेते ही बना देंगे 'महारिकॉर्ड', IPL में ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय गेंदबाज़