IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से की थी. सीजन के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई जीते हुए मैच को गंवा बैठी थी. 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस अपना दूसरा मैच 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी, लेकिन उससे पहले ही टीम को बड़ा झटका लग गया है. मुंबई इंडियंस के मेन खिलाड़ी और तूफानी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को NCA ने दूसरे फिटनेस टेस्ट के बाद भी क्लीन क्लीन चिट नहीं दी है. अब बताया जा रहा है कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच को मिस करने के बाद सूर्यकुमार यादव हैदराबाद के खिलाफ मैच में भी नहीं खेलेंगे.


SRH के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे सूर्यकुमार यादव


स्पोर्ट्स तक के अनुसार दूसरा फिटनेस टेस्ट होने के बाद भी सूर्यकुमार यादव को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से खेलने के लिए क्लीन चिट नहीं मिली है. कुछ दिन पहले रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया कि यादव का दूसरा फिटनेस टेस्ट 21 मार्च को करवाया गया था. उनके रिहैब प्रोसेस की शुरुआत करीब 2 सप्ताह पहले हुई थी, लेकिन 2 बार फिटनेस टेस्ट प्रक्रिया से गुजरने के बाद भी उन्हें खेलने की अनुमति नहीं मिली है. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप भी अधिक दूर नहीं है, उस दृष्टि से बीसीसीआई भी यादव की फिटनेस के प्रति कोई जल्दबाजी भरा फैसला नहीं लेना चाहेगी.


सूर्यकुमार यादव को कुछ महीने पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट आई थी. बताया गया कि यादव हर्निया नाम की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने जर्मनी जाकर जनवरी महीने में सर्जरी भी करवाई थी. अनुमान लगाया गया था कि इस चोट से उबरने में उन्हें एक महीने का समय लग सकता है, लेकिन अब उन्हें मैदान से दूर रहते काफी समय बीत गया है.


यह भी पढ़ें:


WATCH: मोहम्मद शमी की बीवी हसीन जहां ने होली के रंग में जमकर लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल