IPL Auction 2024: आईपीएल 2024 का ऑक्शन खत्म हो चुका है. इस ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में कराया गया था. यह एक मिनी ऑक्शन था, लेकिन इसने आजतक के सभी मेगा, और मिनी ऑक्शन के रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहली बार खिलाड़ियों पर 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोली लगाई गई. यहां तक कि सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं बल्कि दो-दो खिलाड़ियों पर 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई गई, और वो दोनों खिलाड़ी एक ही देश ऑस्ट्रेलिया के हैं.


सिर्फ स्टार्क और कमिंस को मिले 45 करोड़ से ज्यादा रुपये


आईपीएल 2024 का ऑक्शन शुरू होने से पहले इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार गेंदबाजों की मांग सबसे ज्यादा होगी, क्योंकि लगभग सभी टीमों को तेज गेंदबाजों की जरूरत है. लिहाजा, गेंदबाजों के नाम पर सबसे बड़ी बोली लगने की उम्मीद तो ज्यादाकर क्रिकेट फैन्स और एक्सपर्ट्स ने भी की थी, लेकिन बोली 20 करोड़ रुपये को पार करके 25 करोड़ के पास पहुंच चाएगी, इसका अनुमान तो शायद किसी ने नहीं लगाया होगा.


ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क को खरीदने की होड़ कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच में लगी हुई थी, लेकिन अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ही बाजी मारी. केकेआर ने ऑस्ट्रेलिया के इस यॉर्कर किंग को 24.75 करोड़ रुपये देकर अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया. उनके अलावा दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस बने, जो खुद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और राइट-आर्म फास्ट बॉलर है. कमिंस को खरीदने की होड़ सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में लगी हुई थी, लेकिन अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने ही मारी, और पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया.


पाकिस्तानी रुपये में कितने पैसे मिलेंगे?


अब जरा सोचिए कि अगर इन दोनों खिलाड़ियों को भारतीय रुपये के अनुसार 24.75 करोड़, और 20.50 करोड़ रुपये मिले हैं, तो इसकी वैल्यू पाकिस्तानी रुपये के अनुसार कितनी होगी. दरअसल, आज की तारीख में भारत का 1 रुपया पाकिस्तान के 3.35 रुपये के बराबर है. इस हिसाब से मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 का सिर्फ एक सीज़न खेलने के लिए कुल 82,88,60,450 (82 करोड़, 88 लाख, 60 हजार, 450) पाकिस्तानी रुपये मिलेंगे. वहीं, पैट कमिंस को आईपीएल 2024 का सिर्फ एक सीज़न खेलने के लिए कुल 68,65,30,877 (68 करोड़, 65 लाख, 30 हजार, 877) पाकिस्तानी रुपये मिलेंगे. इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के इन दोनों खिलाड़ियों को मिलाकर सिर्फ एक आईपीएल सीज़न में खेलने के लिए 1,51,53,91,327 (151 करोड़, 53 लाख, 91 हजार, और 327) पाकिस्तानी रुपये मिलेंगे. 


यह भी पढ़ें: IPL 2024 Auction: 230 करोड़ में बिके 72 खिलाड़ी, किस टीम ने खर्च किया कितना पैसा और किस देश के बिके कितने खिलाड़ी? जानें A टू Z डिटेल्स