MI vs RR: मुंबई ने राजस्थान को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, रोहित शर्मा ने टी 20 में 400 छक्के किए पूरे

IPL 2021 MI vs RR: राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 90 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई ने यह लक्ष्य 8.2 ओवर में हासिल कर लिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 05 Oct 2021 10:29 PM

बैकग्राउंड

IPL 2021: आईपीएल (IPL 2021) में आज मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ होगा. आईपीएल का 51वां मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही...More

मुंबई ने राजस्थान को 8 विकेट से हराया, ईशान किशन ने जड़ी तूफानी फिफ्टी

91 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई ने 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की तरफ से इशान किशन ने 25 गेंदों पर शानदार 50 रनों की पारी खेली. राजस्थान की तरफ से चेतन सकारिया और मुस्तफिजुर रहमान ने एक एक विकेट हासिल किया. इस जीत के साथ ही मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार बनी हुई हैं. हालांकि अब भी कोलकाता के प्रदर्शन के आधार पर मुंबई की किस्मत का फैसला होगा.