MI vs RCB: वानखेड़े में आया सूर्यकुमार का तूफान, बैंगलोर के खिलाफ मुंबई ने आसानी से हासिल किया 200 रनों का लक्ष्य

आरसीबी ने पहले खेलने के बाद फाफ डु प्लेसिस 65 और ग्लेन मैक्सवेल 68 की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.

ABP Live Last Updated: 09 May 2023 11:14 PM

बैकग्राउंड

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग में आज रोहित शर्मा के सामने होंगे विराट कोहली. मतलब मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. इस...More

मुंबई ने बैंगलोर को हराया

MI vs RCB Full Match Highlights: अपने होम ग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा कर मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद फाफ डु प्लेसिस 65 और ग्लेन मैक्सवेल 68 की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.  मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रन बनाए. उनके बल्ले से 7 चौके और 6 छक्के निकले. वहीं नेहाल वढेरा 34 गेंदों में 52 पर नाबाद रहे. वढेरा ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े.