IPL में आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा. दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी. इस सीजन के अपने सभी सातों मैच लगातार गंवा चुकी मुंबई के लिए यह मैच अपना आत्मविश्वास हासिल करने के उद्देश्य से बहुत खास होगा. एक और खास बात यह है कि आज मुंबई के मेंटर सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है, ऐसे में मुंबई की पलटन मास्टर ब्लास्टर को जरूर जीत का तोहफा देना चाहेगी. दूसरी तरफ लखनऊ की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती के साथ बने रहने की होगी.


मुंबई को इस सीजन की पहली जीत का इंतजार
मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन में अब तक कुछ भी ठीक नहीं रहा है. सलामी जोड़ी (रोहित और इशान) टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रही है. महंगे खरीदे गए टिम डेविड जैसे खिलाड़ी टीम के  कुछ काम नहीं आ रहे हैं.  ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड और डेनियल सेम्स उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और गेंदबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही है. बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है. टीम को एक अच्छे स्पिनर की भी कमी खल रही है. इन सब परेशानियों के साथ मुंबई के लिए ये अच्छी बात है कि तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस और सूर्यकुमार यादव लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.


मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, रिले मेरेडिथ, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस और इशान किशन.


लय में हैं लखनऊ के सभी खिलाड़ी
लखनऊ टीम भले ही सात में से तीन मैच गंवाकर पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है लेकिन इस टीम के सभी खिलाड़ी लय में नजर आ रहे हैं. बल्लेबाजी में केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब रहे हैं. वहीं मध्यक्रम में दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी और स्टोइनिस इस सीजन में अपना जलवा दिखा चुके हैं. टीम के लिए बल्लेबाजी में एकमात्र समस्या मनीष पांडे की है जो इस सीजन में आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं. बाकी गेंदबाजी में भी यह टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. आवेश खान, दुष्मंथा चमिरा और जेसन होल्डर की तिकड़ी विपक्षी बल्लेबाजों को चुनौती देने में सक्षम है. स्पिनर रवि बिश्नोई भी अपना काम बखूबी कर रहे हैं.


लखनऊ की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, जैसन होल्डर.


वानखेड़े की पिच का मिजाज
जैसे-जैसे IPL आगे बढ़ रहा है वानखेड़े की पिच धीमी होती जा रही है. पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी खासी मदद मिल रही है. पिछले मैच में यहां पहली और दूसरी दोनों पारियों में 200 से ज्यादा रन बने थे. ओस से ज्यादा समस्या नहीं रह गई है लेकिन मैदान में नमी के कारण गेंद के गीले होने से बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी-बहुत परेशानी जरूर हो रही है.


यह भी पढ़ें..


IPL 2022: 'विवादित बॉल' के बाद हुए ड्रामे पर शेन वॉटसन ने तोड़ी चुप्पी, कप्तान ऋषभ पंत के बर्ताव को बताया गलत


Watch: 'विवादित गेंद' को लेकर पिच पर उलझे चहल और कुलदीप, बाउंड्री पर पंत और बटलर में हुई कहासुनी