MI vs LSG: मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2022 के 26वें मुकाबले में पहले खेलने के बाद मुंबई इंडियंस को 200 रनों का लक्ष्य दिया है. लखनऊ के लिए केएल राहुल ने नाबाद 103 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले. आईपीएल में केएल राहुल का यह तीसरा शतक है. 


टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की टीम को क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 52 रन जोड़े. डिकॉक ने 13 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन जड़े. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मनीष पांडे ने 38 रनों की पारी खेली. पांडे के बल्ले से छह चौके निकले.


इस बीच अपना 100वां आईपीएल मैच खेल रहे केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा. वह आईपीएल के इतिहास में 100वें मैच में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने नाबाद 103 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले.






वहीं मुंबई इंडियंस के लिए जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. उन्होंने अपने चार ओवर में 32 रन दिए. वहीं मुरुगन अश्विन और फेबियन एलन को एक-एक विकेट मिला. हालांकि, टायमल मिल्स काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने तीन ही ओवर में 54 रन लुटा दिए.


यह भी पढ़ें- 


DC vs RCB: दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में आज दिखेगा ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज, ऐसी होगी RCB की टीम


IPL 2022 Ceremony: फैंस के लिए अच्छी खबर, इस सीज़न होगी क्लोजिंग सेरेमनी; BCCI ने जारी किया टेंडर