MI vs KKR: मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से रौंदा, रिकल्टन का दमदार अर्धशतक

MI vs KKR: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में 8 विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में अश्विनी कुमार ने 8 विकेट झटके.

एबीपी लाइव Last Updated: 31 Mar 2025 10:29 PM

बैकग्राउंड

MI vs KKR: आईपीएल 2025 का 12वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा गया. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित हुआ. कोलकाता ने...More

MI vs KKR Live Score: मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया, दर्ज की सीजन की पहली जीत

मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए मुंबई को 117 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में मुंबई ने 12.5 ओवरों में 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. उसके लिए रिकल्टन ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने नाबाद 62 रन बनाए. विल जैक्स ने 16 रनों का योगदान दिया. सूर्यकुमार यादव 27 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


केकेआर की टीम महज 116 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. उसके लिए अंगकृष रघुवंशी ने 26 रनों की पारी खेली. रमनदीप सिंह ने 22 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका.


मुंबई के लिए अश्विनी कुमार ने 4 विकेट झटके. दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर ने 1-1 विकेट लिया.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.