MI vs DC Top Meme: IPL में शनिवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हारकर दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट से बाहर हो गई. दिल्ली की इस हार ने RCB को प्लेऑफ में पहुंचा दिया. इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई ने 5 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल किया.


इस मुकाबले में टिम डेविड की छोटी लेकिन ताबड़तोड़ पारी देखने काबिल थी. यही पारी थी जिसने आखिरी में मैच मुंबई के पक्ष में कर दिया. हालांकि टिम डेविड इस मैच में जीरो पर ही आउट हो सकते थे लेकिन दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने रिव्यू नहीं लिया. माना जा रहा है कि ऋषभ पंत की इसी गलती के कारण दिल्ली को हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर होना पड़ा और RCB को आगे के लिए मौका मिला. यह मैच मनोरंजन से पूरी तरह भरपूर रहा. ऐसे में पूरे मैच के दौरान सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आते रहे. ऋषभ को उनकी गलती के लिए ट्रोल किया गया तो RCB को गिफ्ट में मिली प्लेऑफ टिकट पर भी खूब मीम बने. यहां हम इस मैच के 10 सबसे मजेदार मीम लेकर आए हैं.










































यह भी पढ़ें..


Deepak Chahar Wedding Date: IPL के ठीक बाद शादी करेंगे दीपक चाहर, जया भारद्वाज के साथ आगरा में लेंगे सात फेरे


Nikhat Zareen vs Mary Kom: जब वर्ल्ड चैंपियन निकहत के लिए मैरी कॉम ने कहा था- 'कौन है वो, मैं नहीं जानती'