MI vs CSK Match Highlights: चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया, बेकार गया रोहित का नाबाद शतक

IPL 2024, MI vs CSK Match Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतक लगाया. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके.

एबीपी लाइव Last Updated: 14 Apr 2024 11:28 PM

बैकग्राउंड

IPL 2024, MI vs CSK LIVE Score: आईपीएल 2024 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में होगा....More

MI vs CSK Live Score: चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से रौंदा, बेकार गया रोहित का शतक

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 20 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा ने दमदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा. हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके. चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 206 रन बनाए. इसके जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 186 रन ही बना सकी. रोहित ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 63 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए. उन्होंने 11 चौके और 5 छक्के लगाए. रोहित के अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका. ईशान किशन 23 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के लिए पथिराना बड़ी मुसीबत बन गए. उन्होंने 4 ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला.


चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 69 रन बनाए. शिवम दुबे ने नाबाद 66 रन बनाए. उन्होंने 38 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के लगाए.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.