इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. खराब सीजन जाने की वजह से मैक्सवेल अब तक आलोचना का शिकार हो रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग ने मैक्सवेल की आलोचना करते हुए उन्हें 10 करोड़ रुपये की 'चीयरलीडर' तक कह दिया. लेकिन अब मैक्सवेल ने सहवाग को करारा जवाब दिया है.


मैक्सवेल ने कहा कि वह 13वें सीजन से आगे बढ़ चुके हैं. स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ''यह ठीक है. मैं जानता हूं कि सहवाग मुझे पसंद नहीं करते रहे. सहवाग जो कहना चाहें वो कह सकते हैं क्योंकि अपने इस तरह के बयानों की वजह से ही वह मीडिया में बने रहते हैं. मैं इन बातों से प्रभावित नहीं होता और आगे बढ़ता हूं.''


वीरेंद्र सहवाग ने इस सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों का मजाक बनाया. सहवाग ने मैक्सवेल को लेकर कहा, ''10 करोड़ रुपये का चीयरलीडर पंजाब पर भारी पड़ गया. मैक्सवेल कई सीजन से खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, पर इस बार उन्होंने अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए.''


सिक्सर किंग के तौर पर पहचान रखने वाले ग्लेन मैक्सवेल के लिए 13वां सीजन सबसे खराब रहा और वह 13 मैचों में एक भी छक्का नहीं लगा पाए. मैक्सवेल ने 13 मैचों में महज 15.42 के औसत से 108 रन बनाए और उनके नाम कोई भी अर्धशतक नहीं रहा.


मैक्सवेल के लिए 13वां सीजन खराब जाने के बाद आईपीएल में बड़ा खिलाड़ी बने रहने की राह आसान नहीं है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब की टीम मैक्सेवल को रिलीज कर सकती है.


रोहित शर्मा को कप्तान बनाने के हक में नहीं हैं कपिल देव, बताया टीम इंडिया में होगी क्या समस्या

मोहम्मद सिराज के पिता नहीं रहे, अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाएगा स्टार खिलाड़ी