IPL 2022: IPL 2022 सीजन के मुकाबले जारी हैं. अब महज कुछ लीग मैच खेले जाने बाकी हैं. इसके बाद टॉप की 4 टीमें प्लेऑफ में खेलेंगी. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ियों के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा. वहीं, इस सीजन कई अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया है. इस फेहरिस्त में कई ऐसे नाम हैं, जिन्हें उनकी टीम ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में कम पैसों में खरीदा. लेकिन इन खिलाड़ियों ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. आज हम बात करेंगें, ऐसे अनकैप्ड खिलाड़ियों की जिन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है.


मोहसिन खान
लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) के लेफ्ट आर्म पेसर मोहसिन खान ने इस सीजन अपने शानदार प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. मोहसिन इस सीजन अब तक 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान उनकी औसत 15.20 की रही, जबकि इकॉनमी 6.08 की रही. इस युवा गेंदबाज ने अपनी स्पीड से कई दिग्गजों को प्रभावित किया है.


मुकेश चौधरी
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से काफी सुर्खियां बटोरीं. इस लेफ्ट आर्म पेसर को इस सीजन की खोज कहा जा रहा है. मुकेश चौधरी अब तक इस सीजन 12 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान मुकेश का औसत 23.94 का रहा है. वहीं, इस गेंदबाज की इकॉनमी भी शानदार रही है.


उमरन मालिक
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी स्पीड से अलग पहचान बनाई है. वैसे तो स्पीड इस गेंदबाज की पहचान है, लेकिन विकेट लेने के मामले में भी मलिक पीछे नहीं हैं. उमरान मलिक अब तक 13 मैचों में 21 विकेट ले चुके हैं. साथ ही मलिक की औसत 20 की रही है. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में उमरान मलिक चौथे नंबर पर हैं.


तिलक वर्मा
IPL की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (MI) के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है. लेकिन मिडिल ऑर्डर बैट्समैन तिलक वर्मा ने अपनी काबिलियत से काफी प्रभावित किया है. तिलक वर्मा इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस सीजन तिलक वर्मा अब तक 13 मैचों में 376 रन बना चुके हैं. इस दौरान तिलक का स्ट्राइक रेट 131.47 का रहा है, जबकि औसत 37.60 की रही है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: 21 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में शामिल हुए उमरान मलिक, टॉप 5 में हैं ये गेंदबाज


IPL 2022: SRH की जीत के बाद ऐसी है पॉइंट्स टेबल, जानिए किन-किन टीमों के पास है प्लेऑफ में पहुंचने का मौका