IPL 2022 Purple Cap: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हो गए हैं. IPL में बीती रात हुए मुकाबले में मुंबई के खिलाफ तीन विकेट लेकर उन्होंने इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में एंट्री कर ली है. मलिक अब तक 13 मैचों में 21 विकेट चटका चुके हैं. वह पर्पल कैप की इस दौड़ में चौथे नंबर पर हैं.

राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल इस दौड़ में सबसे आगे हैं. वह अब तक 13 मैचों में 23 विकेट ले चुके हैं. चहल ने 16.83 के बॉलिंग एवरेज के साथ विकेट चटकाए हैं. इनका इकनॉमी रेट भी आठ के अंदर रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा इस सीजन विकेट लेने के मामल में चहल के बेहद करीब हैं. वह पर्पल कैप की रेस में महज एक विकेट से पीछे चल रहे हैं. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव भी पर्पल कैप के दावेदारों में शामिल हैं.

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 13 24 16.83 7.76
2 वानिंदु हसरंगा 13 23 14.65 7.48
3 कगिसो रबाडा 12 22 16.72 8.36
4 उमरान मलिक 13 21 20.00 8.93
5 कुलदीप यादव 13 20 19.30 8.45

यह भी पढ़ें-

Andrew Symonds: IPL ने एंड्र्यू साइमंड्स और क्लार्क की दोस्ती में ला दी थी खटास, ऐसा है पूरा किस्सा

IND vs AUS: टी-20 वर्ल्ड कप के पहले भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया! सितंबर में हो सकती है टी-20 सीरीज