Joe Root On Ben Stokes: लॉड्स टेस्ट में इग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है. इंग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट इस जीत के हीरो रहे. उन्होंने चौथी पारी में नाबाद शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई. इंग्लैंड की टीम ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. जो रूट की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच के बाद जो रूट ने अपनी बैटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लम्बे समय के बाद टेस्ट मैच जीतना एक शानदार अनुभव है. काफी शानदार लग रहा है. मैं इस जीत को एंजॉय कर रहा हूं. साथ ही बाकी बचे मैचों का इंतजार कर रहा हूं.

'बेन स्टोक्स ने हमारे लिए कई मैच जीते'

जो रूट ने कहा कि हम चाहे इंग्लैंड में खेलें या फिर इंग्लैंड के बाहर. हमें काफी लोगों का सपोर्ट मिलता है. उन्होंने कहा कि जब मैं इंग्लैंड का कप्तान था, तब बेन स्टोक्स ने हमारे लिए कई मैच जीते. अब बेन स्टोक्स कप्तान है, ऐसे में मेरे लिए वापस देने का यह एक शानदार मौका है. इसलिए मैं ज्यादा से ज्यादा वक्त तक बल्लेबाजी करना चाहता हूं. इंग्लैंड टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना चाहता हूं. जो रूट ने आगे कहा कि जब तक मैं ऐसा करने लायक रहूंगा, करता रहूंगा. साथ ही जो रूट ने इंग्लैंड के नए कप्तान बेन स्टोक्स की कप्तानी की तारीफ की.

'कप्तानी के लिए बेन स्टोक्स से बेहतर विकल्प नहीं'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि इस टीम की कप्तानी के लिए बेन स्टोक्स से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता. मैं हमेशा नए कप्तान बेन स्टोक्स का समर्थन करूंगा. गौरतलब है कि लॉड्स में खेले गए इस मैच में जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10 हजार रन पूरे किए. इंग्लैंड के लिए 10 हजार रन बनाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज बने. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कूक यह कारनामा कर चुके हैं. जो रूट अब तक टेस्ट क्रिकेट में 26 शतक लगा चुके हैं. जबकि टेस्ट मैच में जो रूट का सर्वाधिक स्कोर 254 रन है.

 ये भी पढ़ें-

Joe Root Test Runs: न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉड्स टेस्ट में जो रूट का शतक, अपने नाम किया यह खास रिकार्ड

Sachin Tendulkar: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज का बड़ा खुलासा, कहा- मैं सचिन को आउट नहीं बल्कि घायल करना चाहता था