Joe Root: इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉड्स टेस्ट में शतकीय पारी खेली. साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया. टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले रूट दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने. इससे पहले एलिस्टर कुक यह कारनामा कर चुके हैं. वहीं, इस बेहद रोमांचक टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह अब इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट अब तक 123 टेस्ट मैचों में 10015 रन बना चुके हैं. इस दौरान रूट का औसत 49.57 रहा है.


इंग्लैंड के लिए एलिस्टर कुक ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट मैचों में अब तक 26 शतक के अलावा 53 अर्धशतक लगा टुके हैं. जबकि बेस्ट स्कोर 254 रन है. टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए एलिस्टर कुक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. एलिस्टर कुक ने अपने टेस्ट करियर में 12472 रन बनाए हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्ट में महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. जबकि रिकी पोंटिंग दूसरे और जैक कैलिस तीसरे नंबर पर हैं. पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं.


लॉड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया


लॉड्स में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया. कप्तान के तौर पर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का यह पहला मैच था. पहली पारी में 141 रनों पर सिमटने के बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य मिला. इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के जो रूट ने नाबाद 115 रन बनाए. जबकि इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 54 रनों की पारी खेली. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज काइली जैमिसन ने 79 रन देकर 4 विकेट झटके.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA T20 Series: पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका सीरीज में आराम देने की जरूरत नहीं थी


T20 World Cup: रवि शास्त्री ने बताया, टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक का कैसे हो सकता है बेहतर इस्तेमाल