Mohsin Khan: मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा की टीम को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 11 रनों की दरकार थी. मुंबई इंडियंस के लिए क्रीज पर थे टिम डेविड और कैमरून ग्रीन. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स की उम्मीदें टिकी थीं युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान पर. मोहसिन खान ने लखनऊ सुपर जाएंट्स फैंस को निराश नहीं किया. इस ओवर में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज महज 5 रन बना सके.


मोहसिन खान ने आईसीयू में एडमिट पिता से बात की...


अब सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत के हीरो मोहसिन खान ने वीडियो कॉल के जरिये अपने पिता से बात की. मोहसिन खान के पिता इस वक्त आईसीयू में एडमिट हैं. अपने पिता से बात करने के बाद मोहसिन खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई. साथ ही उन्होंने कैप्शन में अपने पिता के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की. मोहसिन खान की इंस्टाग्राम स्टोरी फैंस को काफी पसंद आई. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार मोहसिन खान की तारीफ कर रहे हैं.


इस सीजन कैसा रहा है मोहसिन खान का प्रदर्शन?


हालांकि, इस सीजन मोहसिन खान को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. अब तक आईपीएल 2023 में मोहसिन खान को महज तीन मैच खेलने का मौका मिला है. इन तीन मैचों में मोहसिन खान ने 2 विकेट झटके हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस मैच की बात करें तो क्रुणाल पांड्या की टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाये थे. इस तरह रोहित शर्मा की टीम के सामने जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य था, लेकिन मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 172 रन ही बना पाई.


ये भी पढ़ें-


MS Dhoni: इस मामले में नियमों का उल्लंघन करने में टॉप पर हैं एमएस धोनी, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा


IPL 2023: अर्धशतक जड़ मैदान पर किस हसीना से मिले पृथ्वी शॉ? लड़की ने हार्ट इमोजी लगाकर की DC बल्लेबाज़ की तारीफ