LSG vs GT Match Facts: रविवार को आईपीएल 2023 के दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमें के बीच मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. वहीं, यह मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. आज के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें भिड़ेंगी. दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होगी. जबकि मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच में दो भाईयों के बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी.


हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या आमने-सामने!


दरअसल, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या है. जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने केएल राहुल के चोटिल होने के बाद क्रुणाल पांड्या को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. इस तरह आज के मैच में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के बीच मजेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. बहरहाल, आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब दो भाई कप्तान के तौर पर एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि पांड्या ब्रदर में कौन बाजी मारेंगे, लेकिन इतना तय है कि फैंस को शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा.






गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे


बताते चलें कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 10 मैचों में 14 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 11 मैचों में 13 प्वॉइंट्स हो गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. अब तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 10 मैचों में 11 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा चौथे, पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर क्रमशः राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स काबिज है. हालांकि, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के 10-10 प्वॉइंट्स हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को सीजन के शुरूआती पांच मैचों में मिली हार, लेकिन फिर डेविड वार्नर की टीम ने कैसे की जोरदार वापसी?


IPL 2023: आरसीबी को हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने बताया क्या था प्लान? मैच के बाद किया खुलासा